कोरोना संक्रमण के प्रकोप के बीच आज पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. परिणाम आते ही इस बात से सस्पेंस खत्म हो जाएगा कि इन राज्यों में अगले कौनसी पार्टी सत्ता पर आसीन होगी. हालांकि पांचों राज्यों में सभी की निगाहें पश्चिम बंगाल के चुनावी परिणाम पर हैं जहां एक तरफ ममता बनर्जी की साख दांव पर है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. देखना होगा कि यहां ममता बनर्जी जीत की हैट्रिक लगाती हैं या फिर बीजेपी बाजी मारती है.


294 विधानसभा सीटो में से 292 सीटों के लिए हो रही काउंटिंग


बता दें कि पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटें हैं लेकिन 292 सीटों पर ही काउंटिंग हो रही है. दरअसल दो सीटों पर उम्मीदवारों की मौत होने के बाद चुनाव नहीं हो पाया. बता दें कि राज्य में 292 सीटों के लिए 2116 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था जिनकी किस्मत का फैसला आज हो जाएगा. राज्य की कुल 294 विधानसभा सीटों में से 292 सीटों पर आठ चरणों में मतदान संपन्न हुआ था. राज्य की शमशेरजंग और जंगीपुरा विधानसभा क्षेत्र के दो उम्मीदावरों के निधन होने की वजह से वहां चुनाव स्थगित कर दिया गया था.


ये भी पढ़ें


West Bengal Election Results 2021 Live: बंगाल में BJP-TMC के बीच कांटे की टक्कर, जानिए कौन आगे, कौन पीछे


Assembly Election Results 2021 VIP Seats Live: जानें क्या है पांच राज्यों की वीआईपी सीट का हाल, यहां जानें सारी अपडेट्स