West Bengal Election Results 2021: पश्चिम बंगाल में TMC को बहुमत, लगातार तीसरी बार सरकार बनाएंगी ममता बनर्जी
West Bengal Election Results 2021 Updates: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. ममता बनर्जी की सत्ता में वापसी हो गई है. वहीं बीजेपी की सीटों में पिछले चुनाव के मुकाबले इजाफा देखा गया है. मतों की गिनती राज्य के 23 जिलों में बनाए 108 मतगणना केंद्रों पर की गई. बंगाल चुनाव नतीजों से जुड़ी पल-पल की खबर के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज के साथ.
LIVE
Background
West Bengal Election Results 2021 Live Updates: पश्चिम बंगाल की 292 विधानसभा सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई. पश्चिम बंगाल की 294 में से 292 पर मतदान हुआ था. बंगाल की दो सीटों शमशेरगंज और जंगीपुर पर चुनाव नहीं हुआ था क्योंकि शमशेरगंज सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार और जंगीपुर सीट से आरएसपी उम्मीदवार का निधन हो गया था.
एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में 108 मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा की तीन स्तरीय व्यवस्था की गई है जहां बने स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीन और वोटर वेरीफाइबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है. 23 जिलों में फैले मतगणना केंद्रों पर कम से कम 292 पर्यवेक्षकों और केंद्रीय सुरक्षा बलों की 256 कंपनियों को तैनात किया गया है. दक्षिण 24 परगना में सबसे अधिक 15 मतगणना केंद्र हैं जबकि कलीपमोंग, अलीपुरद्वार और झारग्राम में एक-एक मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.
राज्य में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए गिनती के दौरान कोविड-19 दिशानिर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए गए हैं. मतगणना प्रक्रिया शुरू करने से पहले सभी ईवीएम और वीवीपैट को विषाणु मुक्त किया जाएगा. निर्वाचन आयोग ने मतगणना के लिए मेजों को ऐसे लगाने का फैसला किया है जिससे सामाजिक दूरी का अनुपालन किया जा सके.
सीटों का सियासी गणित
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार है. टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी राज्य की मुख्यमंत्री हैं. 2016 विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने सबसे ज्यादा 211 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. वहीं कांग्रेस ने 44, लेफ्ट ने 26 और बीजेपी ने मात्र तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि अन्य ने दस सीटों पर जीत हासिल की थी. यहां बहुमत के लिए 148 सीटें चाहिए.
इस बीच, कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक राज्य के सभी शॉपिंग मॉल, सैलून, रेस्तरां,बार, खेल परिसर, जिम, स्पा और स्विमिंग पूल को बंद करने के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें-
महाराष्ट्र में नहीं थम रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, आज आए 63 हज़ार से ज्यादा नए मामले और 802 की गई जान
कहां और कैसे देख सकते हैं 5 राज्यों के चुनावी नतीजों की पल-पल की अपडेट, यहां है पूरी डिटेल
शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को हराया
चुनाव आयोग ने कहा है कि शुभेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को नंदीग्राम में 1736 वोटों से हराया है.
BJP's Suvendu Adhikari beats Bengal CM Mamata Banerjee by 1,736 votes in Nandigram: EC
— Press Trust of India (@PTI_News) May 2, 2021
तृणमूल कांग्रेस को बहुमत
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को बहुमत मिला है. अब राज्य में तृणमूल कांग्रेस लगातार तीसरी बार सरकार बनाने वाली है. चुनाव आयोग के मुताबिक टीएमसी अभी तक 175 सीटें जीत चुकी हैं और 40 पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं बीजेपी 56 सीटें जीत चुकी है और 19 पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं एक सीट निर्दलीय ने जीती है और लेफ्ट एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है.
शरद पवार ने दी बधाई
पश्चिम बंगाल जीत पर एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने कहा कि इस परिणाम को बड़े मन से स्वीकार करना चाहिए लेकिन जिस तरह से ममता बनर्जी की जीत को कम करके आंकने की कोशिश की जा रही है, उसे संकीर्ण सोच ही कहा जा सकता है. शरद पवार ने ममता बनर्जी को बधाई देते हुए कहा, 'ममता बनर्जी! आपको शानदार जीत पर बधाई. लोगों के कल्याण के लिए और मिलजुल कर वैश्विक महामारी से निपटने की दिशा में काम जारी रखेंगे.'
चुनाव आयोग पहुंचा टीएमसी प्रतिनिधिमंडल
टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा है. टीएमसी का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मुलाकात कर रहा है. नंदीग्राम में दोबारा मतगणना को लेकर मुलाकात की गई है.
बंगाल में हिंसा की राजनीति हुई: कैलाश विजयवर्गीय
बीजेपी की बंगाल में हार पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि बंगाल में हिंसा की राजनीति हुई. आज नतीजों के बाद भी हिंसा हुई. वहीं कोरोना वायरस के कारण कई सभाएं नहीं हो सकी.