West Bengal Election Results 2021: नंदीग्राम सीट पर दूसरे राउंड के बाद ममता बनर्जी पीछे, BJP के शुभेंदु अधिकारी बनाए हुए हैं बढ़त
West Bengal Election Results 2021: पश्चिम बंगाल में आज चुनाव नतीजे आने के बाद साफ हो जाएगा कि राज्य की सत्ता पर कौन सी पार्टी आसीन होगी. मतों की गिनती राज्य के 23 जिलों में बनाए 108 मतगणना केंद्रों पर चल रही है. फिलहाल नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी पीछे चल रही हैं, यहां बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी 7287 वोटों के साथ लीड कर रहे हैं.
![West Bengal Election Results 2021: नंदीग्राम सीट पर दूसरे राउंड के बाद ममता बनर्जी पीछे, BJP के शुभेंदु अधिकारी बनाए हुए हैं बढ़त West Bengal Election Results 2021: Mamata Banerjee is running behind Nandigram seat, Shubhendu Adhikari of BJP is leading West Bengal Election Results 2021: नंदीग्राम सीट पर दूसरे राउंड के बाद ममता बनर्जी पीछे, BJP के शुभेंदु अधिकारी बनाए हुए हैं बढ़त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/02/d46e10321e0da30d0c3dc4273acfbccc_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 के लिए मतगणना जारी है. राज्य में टीएमसी और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला है. रूझानों में वैसे टीएमसी को बहुमत मिलता दिख रहा है लेकिन सभी की निगाहें नंदीग्राम सीट पर टिकी हुई है जहां से ममता बनर्जी ने चुनाव लड़ा है. उनके खिलाफ बीजेपी ने शुभेंद्र अधिकारी को मैदान में उतारा था. बता दें कि दूसरे दौर की वोटिंग के बाद नंदीग्राम सीट पर शुभेंदु अधिकारी 7287 वोटों के साथ लीड कर रहे हैं. वहीं ममता बनर्जी फिलहाल पीछे ही चल रही हैं.
दूसरे राउंड की वोटिंग के बाद ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट पर पीछे
गौरतलब है कि बंगाल रुझानों में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को बहुमत मिल गया है. 292 सीटों में से 182 सीटों पर अब टीएमसी बढ़त बनाए हए है. वहीं रुझानों में बीजेपी का 104 पर ही आगे दिख रही है. बीजेपी के तमाम बड़े चहेरे बाबुल सुप्रीयो, लॉकेट चटर्जी, पायल सरकार अब पीछे चल रहे हैं. वहीं नंदीग्राम सीट पर दो राउंड की वोटिंग के बाद ममता पीछे चल रही हैं, बीजेपी नेता शुभेंदु 7287 वोटों से आगे चल रहे हैं. इधर कांग्रेस गठबंधन की हालत खस्ता नजर आ रही है और ये सिर्फ 6 सीटों पर ही आगे नजर आ रहा है.
पश्चिम बंगाल में 292 सीटों पर हो रही मतगणना
पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटों मे से 292 सीटों पर वोटिंग हुई है. पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा आठ चरणों में चुनाव कराए गए थे. बता दे कि बंगाल की दो सीटों शमशेरगंज और जंगीपुर पर चुनाव नहीं हुआ था क्योंकि शमशेरगंज सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार और जंगीपुर सीट से आरएसपी उम्मीदवार का निधन हो गया था.
ये भी पढ़ें
Assam Election Results 2021 Live: असम में किसकी बनेगी सरकार? रुझानों में बीजेपी आगे, कांग्रेस पीछे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)