पश्चिम बंगाल इस सील अप्रैल-मई में विधानसभा के चुनाव होने हैं. राज्य में सभी राजनीतिक दल जनता को लुभाने के लिए जोर शोर से प्रचार में जुटे हैं. बंगाल के इस चुनाव पर देशभर की नज़रे टिकी हैं. एक और जहां सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी में जबरदस्त टक्कर है तो वहीं असदुद्दीन ओवैसी ने चुनावी मैदान में कूदकर इस चुनाव को और दिलचस्प बना दिया है. इन सबके बीच आपका चैनल एबीपी न्यूज आज शिखर सम्मेलन का आयोजन कर रहा है, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी से लेकर टीएमसी के नेता सौगत रॉय और राज्यपाल जगदीप धनखड़ भी शामिल होंगे.


पश्चिम बंगाल 'शिखर सम्मेलन' के आयोजन की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी. कार्यक्रम में पार्टी प्रवक्ताओं की टीम भी होगी, जो बताएंगे कि इस बार राज्य में उनकी पार्टी क्यों जितेगी. इस हिस्से में गौरव भाटिया बीजेपी की ओर से जबकि कांग्रेस की ओर से सुप्रिया श्रीनेत मोर्चा संभालेंगी. टीएमसी का पक्ष रखने के लिए विवेक गुप्ता मौजूद रहेंगे जबकि सीपीआईएम मिनाक्षी मुखर्जी पार्टी का पक्ष रखेंगी.


कार्यक्रम में कौन-कौन होंगे शामिल?




  • विशाल डालमिया (बीजेपी)

  • लक्ष्मी रतन शुक्ला (पूर्व मंत्री)

  •  सुजाता मंडल खान (टीएमसी)

  • रिताभरी चक्रवर्ती

  • एक्टर अर्जुन चक्रवर्ती

  • क्रिकेटर मनोज तिवारी

  • और सिंगर समीध मुखर्जी


वहीं संबित पात्रा-संजय पांडे, रोहन गुप्ता, काकोली घोष, सत्तारूप घोष, जीतेंद्र तिवारी, अर्जुन सिंह, सुभांकर सरकार, पीरजादा अब्बास सिद्धकी, राज्य सरकार में मंत्री शशी पंजा, अनिमित्रा पॉल, मोनालिसा बनर्जी, सयोनी घोष, साइरा साह, फरीद हमीक और दिलीप घोष भी अपनी बात रखेंगे.


शिखर सम्मेलन कहां-कहां देख सकते हैं?


टीवी के साथ लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और एप Hotstar पर Shikhar Sammelan की लाइव कवरेज देख सकते हैं. इसके साथ ही आप यूट्यूब पर भी एबीपी न्यूज की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ Shikhar Sammelan पर लिखी गई स्टोरी पढ़ सकते हैं.


इन माध्यमों पर भी देखें पश्चिम बंगाल शिखर सम्मेलन की लाइव कवरेज


लाइव टीवी: abplive.com/live-tv
हिंदी वेबसाइट: abplive.com
अंग्रेजी वेबसाइट: news.abplive.com


इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी हम आपको पश्चिम बंगाल शिखर सम्मेलन से जुड़ी हर जानकारी देंगे.


हिंदी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abpnews
अंग्रेज़ी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abplive
ट्विटर हैंडल: twitter.com/abpnews
हिंदी यूट्यूब:https://www.youtube.com/channel/UCmphdqZNmqL72WJ2uyiNw5w
अंग्रेजी यूट्यूब: https://www.youtube.com/user/abpnewstv