कोलकाताः पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव का एलान हो चुका है. सभी दल के नेता अपने कार्यकर्ताओं को उत्साह बढ़ाने और वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए ताबड़तोड़ रैली कर रहे हैं. रैली के मंच से विपक्षी पार्टियों पर हमला बोल रहे हैं तो वहीं वोटर्स को अपने पक्ष में करने के लिए नए नए वादे और दावे कर रहे हैं. कुछ नेता सरकार की उपलब्धियों के बारे में बखान कर रहे हैं तो कुछ नेता इन्हें खारिज कर रहे हैं. इसी क्रम में सीपीआई (एम) महासचिव सीताराम येचुरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर करारा हमला बोला.


रैली को संबोधित करते हुए सीताराम येचुरी ने पीएम मोदी पर सवाल उठाते हुए कहा, ''भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते हैं और मोदी जी ने अपने नाम से गुजरात में एक क्रिकेट स्टेडियम बना लिया है. वंशवाद के खिलाफ बोलते हैं और अमित शाह के सुपुत्र जय शाह वहां के क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं. ये लोग भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं.''


सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, ''आरएसएस-बीजेपी की सांप्रदायिक गतिविधि को रोकने के लिए यह जरूरी है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में पहले तृणमूल कांग्रेस को हराया जाए. उन्होंने दावा किया कि राज्य में त्रिशंकु विधानसभा होने की स्थिति में ममता बनर्जी नीत पार्टी सरकार बनाने के लिए फिर से एनडीए में शामिल हो सकती है.''


टीएमसी और बीजेपी के बीच जारी राजनीतिक खींचतान को नूराकुश्ती बताते हुए येचुरी ने आरोप लगाया कि भगवा पार्टी कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए बनाये गये 'पीएम केयर्स' फंड का इस्तेमाल चुनावों के दौरान नेताओं को 'खरीदने' में कर रही है.


उन्होंने कहा, ''दिल्ली में सिंघू बॉर्डर पर किसान (नरेन्द्र) मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर किसान, जो हमें भोजन मुहैया कराते हैं, ऐसी वीरतापूर्ण लड़ाई लड़ सकते हैं, तो हम भी यहां ऐसा कर सकते हैं.''


येचुरी ने पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ब्रिगेड परेड ग्राउंड में सीपीएम और कांग्रेस की एक संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए कहा, ''वामपंथी और धर्मनिरपेक्ष ताकतों का यह महागठबंधन राज्य में भ्रष्ट तृणमूल कांग्रेस सरकार और बीजेपी को हराने और बेहतर बंगाल के लिए लड़ेगा.''


माकपा नेता ने आरोप लगाया कि राज्य में ममता बनर्जी प्रशासन युवाओं के साथ वही कर रहा है, जो केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार किसानों के खिलाफ कर रही है. उन्होंने कहा, ''कई लोग मुझसे पूछते हैं कि त्रिशंकु विधानसभा होने की स्थिति में हम क्या करेंगे. मैं उनसे कहता हूं कि वे यह सवाल सीधे तृणमूल कांग्रेस से करें क्योंकि वे इसका जवाब देने के लिए सबसे अच्छी स्थिति में हैं.''


जम्मू में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने की PM मोदी की तारीफ, चाय बनाने का ज़िक्र करते हुए कही ये बात