स्मृति ईरानी ने किया सीएम ममता बनर्जी के बयानों पर पलटवार, राहुल को कहा सोया हुआ राजकुमार
चार चरण बीत जाने के बाद और पांचवें चरण का चुनाव प्रचार खत्म होने के साथ ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दावा किया है कि बीजेपी भारी बहुमत से बंगाल में सरकार बनाने की तरफ आगे बढ़ रही है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में 17 अप्रैल को होने वाले पांचवें चरण के लिए चुनाव प्रचार आज खत्म हो रहा है. इन सब के बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने वर्धमान दक्षिण में एक रोड शो में हिस्सा लिया और इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जरिए लगाए जा रहे आरोपों पर पलटवार करने के साथ ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को सोया हुआ राजकुमार भी करार दे दिया.
चार चरण बीत जाने के बाद और पांचवें चरण का चुनाव प्रचार खत्म होने के साथ ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दावा किया है कि बीजेपी भारी बहुमत से बंगाल में सरकार बनाने की तरफ आगे बढ़ रही है. बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व बंगाल में बीजेपी की सरकार बनाने में मदद कर रहा है और इसका इशारा नंदीग्राम में हुए चुनाव से मिल गया है.
ममता बनर्जी के जरिए खुद को बंगाल टाइगर कहने पर स्मृति ईरानी ने पलटवार करते हुए कहा कि यह तो हमको पता है कि बाघ इंसान को खाता है. अब खुद ममता बनर्जी अपनी तुलना उससे कर रही है तो हम क्या कहें. स्मृति ने कहा कि ममता दीदी अपने पिछले 10 साल के राज में बंगाल के गरीब परिवारों के भविष्य को खा चुकी है. 10 साल के राज में गरीब परिवार के साथ अन्याय हुआ है. महिलाओं के साथ अन्याय हुआ है.
सीएम ममता पर निशाना
उन्होंने ममता बनर्जी के जरिए बीजेपी पर तोड़ने और बांटने की राजनीति के आरोप का जवाब देते हुए कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति ममता बनर्जी करती है. अगर वह वाकई में सेक्युलर है तो उनको जय श्रीराम के नारे से आपत्ति क्यों है? उन्होंने कहा कि बीजेपी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी क्योंकि मोदी राज में देश भर के लोगों ने देखा है कि किस तरह से पिछले 6 सालों के दौरान पहली बार देश के 40 करोड़ लोगों का बैंक का खाता खुला, महिलाओं के खातों में पैसा गया लेकिन ममता दीदी को चिंता इस बात की है कि कट मनी का जो पैसा उनके परिवार के पास आता था वह बंद हो जाएगा.
इसके साथ ही ममता बनर्जी के कूच बिहार में मारे गए लोगों के परिवार वालों से मिलने पर स्मृति ईरानी ने कहा कि ममता दीदी को जवाब इस बात का भी देना चाहिए कि जो 130 बीजेपी के कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतारा गया, उसकी जिम्मेदार भी ममता बनर्जी ही हैं. उनको बताना चाहिए कि उन्हीं के राज में बिहार के एक पुलिस अफसर की पीट-पीटकर हत्या कर दी जाती है.
राहुल गांधी पर तंज
इन सब के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बंगाल में पहली बार चुनाव प्रचार करने पर स्मृति ईरानी ने तंज कसते हुए कहा कि सोया हुआ राजकुमार चुनाव खत्म होने के बाद ही तो जागेगा. गौरतलब है कि केंद्रीय चुनाव आयोग ने आदेश दिया है कि 17 अप्रैल को होने वाले पांचवें चरण के लिए चुनाव प्रचार 14 अप्रैल शाम 6 बजे खत्म हो जाएगा और इसके अगले 72 घंटों तक किसी तरह का कोई चुनाव प्रचार नहीं होगा. अमूमन यह चुनाव प्रचार 48 घंटे पहले बंद होता है लेकिन केंद्रीय चुनाव आयोग ने बंगाल के मौजूदा हालातों को देखते हुए यह फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें:
पश्चिम बंगाल में क्यों तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले? ममता बनर्जी ने BJP का जिक्र करते हुए कही ये बात