नई दिल्ली: देश का माहौल चुनावी हो चुका है. अगला लोकसभा चुनाव होने में करीब 100 दिन ही बाकी रह गए हैं. बीजेपी एक बार फिर 2014 का जीत दोहराने की कोशिश में लगी है तो वहीं विपक्ष ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. मुकाबला कौन जीतेगा ये तो समय के गर्भ में छिपा है लेकिन इस बीच एबीपी न्यूज़- सी वोटर ने अपने सर्वे में ये जानने की कोशिश की है कि अगर अभी चुनाव होते हैं तो किस पार्टी का हाल क्या होगा.
आम चुनाव के लिहाज से 42 लोकसभा सीटों वाला पश्चिम बंगाल राजनीतिक दलों के लिए बेहद अहम है. सर्वे की मानें तो पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) का जलवा बरकरार रहेगा. अगर अभी लोकसभा चुनाव होते हैं तो टीएमसी को 32 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं एनडीए को नौ तो यूपीए को सिर्फ एक सीट मिलने का अनुमान है. सर्वे के आंकड़ें साफ बता रहे हैं कि बंगाल में 'दीदी' का किला भेदना किसी भी पार्टी के लिए मुश्किल दिखाई दे रहा है.
खास बात ये है कि आने वाले चुनाव को लेकर बीजेपी बंगाल में एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है और उसका बीजेपी को फल भी मिलता दिखाई दे रहा है. बीजेपी 9 सीटें जीत सकती यानि उसे बीते चुनाव के मुकाबले 7 सीटों का फायद हो सकता है.
अगर सर्वे के इस आंकड़ें की तुलना 2014 लोकसभा चुनाव के नतीजों से करें तो ममता बनर्जी की पार्टी को दो सीटों का नुकसान हो रहा है. 2014 के आम चुनाव में टीएमसी 34 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी. वहीं कांग्रेस ने चार तो बीजेपी ने दो और सीपीएम ने भी दो सीटों सीटों पर जीत दर्ज की थी. बता दें कि ये सर्वे नवंबर के आखिरी हफ्ते से लेकर दिसंबर के तीसरे हफ्ते के बीच किया गया है. देश भर में किए गए इस सर्वे में 57 हजार 701 लोगों से बात की गई.