कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. पश्चिम मिदनापुर जिले की डेबरा सीट पर काफी दिलचस्प मुकाबला होने जा रहा है. यहां आमने-सामने दो पूर्व पुलिस अधिकारी होंगे.
भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के पूर्व अधिकारी हुमायूं कबीर पिछले महीने चंदननगर के पुलिस आयुक्त के पद से हटने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे. उन्हें कोलकाता से 103 किलोमीटर दूर डेबरा से टीएमसी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
कबीर की आखिरी कार्रवाई में तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करना शामिल था. इन तीनों को चंदननगर में बीजेपी के नंदीग्राम उम्मीदवार सुभेंदु अधिकारी की रैली में विवादास्पद ‘गोली मारो’ नारे लगाने के आरोप मे गिरफ्तार किया था. सुभेंदु ने चुनाव की घोषणा से ठीक पहले टीएमसी छोड़ बीजेपी ज्वॉइन कर ली थी.
कबीर के सामने बीजेपी ने भारती घोष को उतारा है. भारती भी एक पूर्व IPS अधिकारी हैं. घोष कभी ममता बनर्जी की करीबी मानी जाती थीं. हालांकि उन्होंने समय से पहले रिटायरमेंट लेते हुए 2019 में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ज्वॉइन कर ली थी.
बता दें कि पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए 27 मार्च को वोटिंग होगी. फिर एक अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होंगे.
सत्तारूढ़ टीएमसी ने शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया. तीन सीटों को छोड़कर राज्य की 291 सीटों पर टीएमसी ने कैंडिडेट्स उतार दिए. वहीं बीजेपी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.
यह भी पढ़ें: