कोलकाता: चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में कोरोना के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इस बीच चुनाव आयोग ने नेताओं के कैंपेन के दौरान कोरोना के नियमों की अनदेखी को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई है. यह बैठक शुक्रवार को होगी. अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.


मंगलवार को पश्चिम बंगाल में कोविड 19 के रिकॉर्ड 4,817 नए मामले सामने आए थे. इससे पहले सोमवार को 4511 नए केस की पुष्टि हुई थी.


कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक रैली में कहा कि बीजेपी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान में बड़ी संख्या में बाहरी लोगों को लेकर आयी जिससे राज्य में हाल के दिनों में कोविड मामलों में वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि हमने कोविड स्थिति पर काबू पा लिया था लेकिन उन्होंने इसे जटिल बना दिया.


बता दें कि चुनाव आयोग ने पिछले दिनों नेताओं को हिदायद दी थी कि वो कैंपेन के दौरान कोरोना के नियमों का पालन करें. चुनाव आयोग ने कहा था कि ऐसा नहीं करने पर चुनाव प्रचार पर बैन तक लगा सकते हैं.


इसके बावजूद भी हर राजनीतिक दलों की रैलियों में भीड़ देखी जा रही है. बता दें कि पश्चिम बंगाल में चार चरणों के लिए वोटिंग हो चुकी है. बाकी के चार चरणों के लिए 29 अप्रैल तक वोट डाले जाएंगे. मतों की गिनती दो मई को होगी.


पश्चिम बंगाल में क्यों तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले? ममता बनर्जी ने BJP का जिक्र करते हुए कही ये बात