नई दिल्ली: बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी अरुण सिंह ने आज बीजेपी मुख्यालय में पश्चिम बंगाल चुनावों के तीसरे चरण में आने वाली 27 सीटों पर पार्टी प्रत्याशी की घोषणा की. साथ ही अरुण सिंह ने चौथे चरण में आने वाली 36 सीटों के प्रत्याशियों के नामों की भी घोषणा कर दी. इनमें ऐसे अनेकों बड़े चेहरे हैं, जो या तो टीएमसी से बीजेपी में आए हैं या अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी बड़ी पहचान रखते हैं.


आज हुई कुल 63 सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा


तीसरे फ़ेज में 31 सीटों पर चुनाव होना है. जिनमें 27 सीटों के अपने प्रत्याशियों की लिस्ट आज बीजेपी ने घोषित की है. जबकि चौथे फ़ेज में 44 सीटें आती हैं, जिनमें 36 सीटों के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा आज बीजेपी ने की है. यानी आज बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के तीसरे और चौथे चरण के चुनाव के लिए कुल 63 कैंडिडेट की घोषणा की है.


सेलिब्रिटीज़ और बड़े चेहरों के नाम


अलिपुर द्वार - अर्थशास्त्री अशोक लहरी
डोंगजुर - टीएमसी छोड़ कर आए पूर्व मंत्री राजीव बनर्जी
सिंगूर - रवींद्र नाथ भट्टाचार्य
तारकेश्वर - राज्यसभा सांसद स्वपनदास गुप्ता
दिनहाटा - राज्यसभा सांसद निशीथ प्रमाणिक
टाली गंज - केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो
चंडीताला - अभिनेता यश दास गुप्ता
बेहाला ईस्ट- अभिनेत्री पायल सरकार
क़स्बा - डा. इंद्र नील खान
चुचुरा - सांसद लॉकेट चटर्जी
सोनारपुर साउथ - अंजना बासु
हावड़ा दक्षिण - पत्रकार रनती देव सेन गुप्ता
हावड़ा स्यामपुर - अभिनेत्री तनु श्री चक्रवर्ती


बीजेपी ने किया 200 से ज़्यादा सीटें पाने का दावा


पश्चिम बंगाल में कुल 294 सीटें हैं. जीतने के लिए 148 सीटें चाहिए. बीजेपी महामंत्री अरुण सिंह ने दावा किया कि बीजेपी को 200 से ज़्यादा सीटें मिलेंगी. बीजेपी ने पहले दो फ़ेज की कुल 60 कैंडिडेट की लिस्ट पहले ही घोषित कर दी थी. दूसरे और तीसरे फ़ेज़ की कुल 75 में से 63 सीटों की घोषणा आज कर दी है. इन चरणों के 12 सीटों की घोषणा बाद में होगी. यानी अभी तक कुल 123 सीटों की घोषणा हो चुकी है.


बंगाल के लिए बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट, केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और सांसद लॉकेट चटर्जी भी लड़ेंगी चुनाव