कोलकाता: रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने आज पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली का ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि सौरव गांगुली जब भी क्रीज़ से बाहर निकलते थे, तो ये पक्का था कि वो छक्का लगाएंगे.
राजनाथ सिंह ने कहा कि उसी तरह हमने आपके समर्थन से लोकसभा में क्रीज़ पार कर ली और अब निश्चित तौर पर हम विधानसभा चुनावों में छक्का लगाएंगे और यहां बीजेपी की सरकार बनाएंगे. बता दें कि हाल के दिनों में इस बात को लेकर चर्चा ज़ोरों पर थी कि सौरव गांगुली भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि अभी तक गांगुली ने राजनीति में आने का कोई फैसला नहीं लिया है.
रैली के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा, "मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जिस दिन हम सरकार बनाएंगे, हम सभी के खिलाफ हमलों को रोकेंगे, फिर चाहे बीजेपी हो, टीएमसी हो या सीपीएम. कोई भेदभाव नहीं होगा. हिंसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी."
उन्होंने कहा कि बंगाल में जनता के लिए जो पैसा आता है उसका 15 से 25 फीसदी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है. मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि क्या कारण है कि आपके मंत्रियों और आपकी सरकार पर हमेशा भ्रष्टाचार के आरोप लगते हैं.
राजनाथ सिंह ने कहा, "आजादी के बाद से पश्चिम बंगाल में जिस तरह का विकास होना चाहिए था, वो नहीं हुआ. सत्तारूढ़ सरकारों ने राज्य को बर्बाद कर दिया. चाहे वह सीपीएम हो या टीएमसी, गरीबी और बेरोजगारी राज्य में व्याप्त रही."
राजनाथ सिंह ने कहा, "आप एक बार पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाकर देखिए किसी माई के लाल में हिम्मत नही है जो टोलाबाजी कर सके और कट मनी ले सकें. मैं आपको यकीन दिलाना चाहता हूं कि बीजेपी की सरकार बनते ही कोई भी किसी भी राजनीतिक कार्यकर्ता की हत्या नही कर पाएगा."
आगरा: पीएम मोदी के आग्रह के बाद भी नहीं हुआ राधेश्याम का इलाज, पैर के दर्द से हैं परेशान