नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए प्रचार आज शाम पांच बजे थम जाएगा. दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. सभी दलों की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा वोटरों को अपने पक्ष में लुभाया जाए. इसके लिए सभी दलों के नेता हर संभव कोशिश करने में जुटे हुए हैं. दूसरे चरण में बांकुरा के 8 सीटों पर मतदान होगा. बांकुरा जिले में पहले चरण में चार सीटों पर वोट डाले गए थे. इस चुनाव में बांकुरा जिले में बीजेपी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव के हिसाब से देखें तो बीजेपी 12 में से सभी 12 सीटों पर यहां से लीड बनाई थी.


बांकुरा की 8 सीटों पर चुनावी समीकरण


तालडंगरा में बीजेपी 2019 में टीएमसी से 17, 268 वोटों से आगे थी.


बांकुरा सीट से बीजेपी 46,776 वोट से लीड लिया था.


बड़जोड़ा सीट पर बीजेपी 11, 620 वोटों का लीड लिया था.


ओनदा सीट से 26, 373 वोटों से बीजेपी आगे रही थी.


विष्णुपुर में लीड 22,818 वोटों की रही थी.


कोतुलपुर में 9099 वोट, इंदास में 13593 वोट और सोनामुखी में 23,835 वोटों से बीजेपी लीड बनाई थी.


इसबार क्या होगा ?


टीएमसी के उम्मीदवार अरूप चक्रवर्ती का मानना है कि इस चुनाव में उनकी पार्टी बांकुरा में लीड लेगी. अरूप चक्रवर्ती का मानना है कि इसबार महिला वोटर्स टीएमसी के साथ रहेगी. वहीं बीजेपी के नेता नीलाद्रि शेखर दाना का कहना है कि इस बार वहां के वोटर टीएसी का बहिष्कार करेंगे.


केरल चुनाव: पीएम मोदी ने ईसा मसीह का जिक्र करते हुए कही ये बात


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज