बंगाल: वित्त मंत्री की जगह आज ममता बनर्जी पेश करेंगी बजट, किसानों के लिए हो सकता है पैकेज का एलान
पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज बजट पेश करेंगी. बंगाल के वित्तमंत्री अस्वस्थ हैं इस कारण मुख्यमंत्री बजट पेश करेंगी. माना जा रहा है कि इस बजट में कई वर्गों के लिए पैकेज का ऐलान हो सकता है.
कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज अंतरिम बजट पेश करेंगी. राज्य के वित्त मंत्री डॉ. अमित मित्रा के अस्वस्थ होने के कारण इस बार इस बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बजट पेश करेंगी. पश्चिम बंगाल में यह पहला मौका है जब किसी मुख्यमंत्री के हाथों बजट पेश किया जाएगा. कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे वित्त मंत्री अमित मित्रा को डॉक्टरों ने घर में रहने और आराम करने की सलाह दी है. वित्त मंत्री ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को पत्र लिखकर बता दिया है कि वह इस साल बजट पेश करने में असमर्थ हैं. वित्त मंत्री को लेकर विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने भी राज्यपाल को इस संबंध में पत्र लिखकर जानकारी दे दी है.
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने 2021-22 के लिए वार्षिक वित्तीय विवरण प्रस्तुत करने और लेखानुदान पर प्रस्ताव के संबंध में विधानसभा में सभी कर्तव्यों का पालन करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अधिकृत कर दिया है. धनखड़ ने ट्वीट कर बताया है कि राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा और विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी के साथ पत्र-व्यवहार के बाद उन्होंने अनुमति दी है.
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले ममता सरकार का यह आखिरी बजट है. आखिरी बजट होने के कारण ऐसा माना जा रहा है कि ममता बनर्जी के पिटारे में राज्य के लोगों के लिए कई बड़ी घोषणाएं हो सकती है.
PPF Account: PPF में निवेश है फायदे का सौदा, मिलते हैं ये शानदार फायदें
बिना डेबिट कार्ड के भी ATM से कैश निकाल सकते हैं SBI खाताधारक, यह है प्रोसेस