कोलकाताः चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी के नेता राहुल सिन्हा पर कूचबिहार गोलीबारी की घटना पर उनकी टिप्पणी को लेकर अगले 48 घंटों के लिए प्रचार करने से प्रतिबंध लगा दिया है. बंगाल में चौथे चरण के मतदान के दौरान हुई इस घटना में चार स्थानीय लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. चुनाव आयोग का प्रतिबंध मंगलवार से शुरू होकर 15 अप्रैल तक दोपहर 12 बजे तक लागू रहेगा. उनका बयान सीतलकुची, कूचबिहार हिंसा पर उनकी टिप्पणी पर था.


बीजेपी के राहुल सिन्हा ने सोमवार को कथित तौर पर कहा था कि चार नहीं, बल्कि आठ लोगों को केंद्रीय बलों द्वारा कूच बिहार के सीतलकुची में गोली मार दी जानी चाहिए थी. हाबरा निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी के उम्मीदवार राहुल सिन्हा ने कहा, "चार नहीं, शीतलकुचि में आठ लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी जानी चाहिए थी." 


चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार, "आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है. राहुल सिन्हा ने राजनीतिक दलों के मार्गदर्शन के लिए आदर्श आचार संहिता के सामान्य आचरण के भाग 1 के खंड (1) और (4) का उल्लंघन किया है. आयोग ने कहा कि यह बयान उन ताकतों को उकसाते हैं जो गंभीर कानून और व्यवस्था के निहितार्थ हो सकते हैं, जिससे चुनाव प्रक्रिया पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.''


टीएमसी ने सोमवार को चुनाव आयोग से बीजेपी नेताओं राहुल सिन्हा, दिलीप घोष और साईंतन बसु के खिलाफ कूचबिहार गोलीबारी की घटना पर उनकी कथित भड़काऊ टिप्पणी पर कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया है.


abp Exclusive: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री बोले- लॉकडाउन को लेकर आज शाम फैसला संभव