पश्चिम बंगाल चुनाव: कभी लोगों के घरों में काम करती थीं कलिता माझी, अब BJP ने इस सीट से बनाया उम्मीदवार
कलिता का एक बेटा है, जिसका नाम पार्थ माझी और वह आठवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है. उनके माता-पिता का घर मंगकोट के काशमनगर में है. वह परिवार में 7 बहनों और 1 भाई में से एक हैं.
![पश्चिम बंगाल चुनाव: कभी लोगों के घरों में काम करती थीं कलिता माझी, अब BJP ने इस सीट से बनाया उम्मीदवार West Bengal elections: Kalita Majhi once used to work as domestic help, now BJP gives ticket ann पश्चिम बंगाल चुनाव: कभी लोगों के घरों में काम करती थीं कलिता माझी, अब BJP ने इस सीट से बनाया उम्मीदवार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/20004916/Kalita-Majhi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोलकाता: कभी दूसरों के घरों में काम करने वाली कलिता माझी को भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल चुनाव में अपनी पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने कलिता माझी को पूर्वी बर्दवान के आशाग्राम (आरक्षित सीट) से टिकट दिया है. कलिता के पति प्लंबर का काम करते हैं. आर्थिक तंगी के कारण कलिता ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पाई हैं.
कलिता माझी को उम्मीदवारी मिलने से बीजेपी कार्यकर्ता भी बहुत खुश हैं. राष्ट्रीय बीजेपी महासचिव (संगठन) बीएल संतोष ने ट्वीट कर कलिता को बधाई दी. उन्होंने लिखा, "यह श्रीमती कलिता माझी हैं. आशाग्राम से बीजेपी की उम्मीदवार हैं. ये घरेलू सहायिका के रूप में काम करती हैं और उसका पति एक प्लंबर है. यह एक सक्रिय कार्यकर्ता हैं और पंचायत चुनाव लड़ी हैं. बीजेपी हमेशा प्रतिभा और कड़ी मेहनत को पहचानती है. उन्हें शुभकामनाएं."
कलिता का एक बेटा है, जिसका नाम पार्थ माझी और वह आठवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है. उनके माता-पिता का घर मंगकोट के काशमनगर में है. वह परिवार में 7 बहनों और 1 भाई में से एक हैं. उनके पिता एक दिहाड़ी मजदूर थे, जिनका निधन हो चुका है.
कलिता माझी के अलावा, बीजेपी ने बंगाल चुनाव में एक और महिला को मैदान में उतारा है जो एक दैनिक वेतनभोगी की पत्नी हैं. सल्टौरा विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी चंदना बाउरी चुनाव में सबसे गरीब उम्मीदवारों में से हैं. उनके पति सरबन एक राजमिस्त्री हैं, जो प्रतिदिन लगभग 400 रुपये की दैनिक मजदूरी के रूप में काम करते हैं. कभी-कभी चंदना अपने पति के साथ सहायक के रूप में भी काम करती हैं. वह पार्टी की एक सक्रिय कार्यकर्ता हैं और जिला इकाई की वरिष्ठ सदस्य हैं.
केंद्र ने केजरीवाल सरकार की 'राशन की डोरस्टेप डिलीवरी' योजना पर रोक लगाई- सूत्र
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)