चुनाव आयोग का आदेश, TMC के बीरभूम जिला अध्यक्ष को कड़ी निगरानी में रखा जाए
तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को 2019 के लोकसभा चुनाव और 2016 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी इसी तरह की निगरानी में रखा गया था.
कोलकाता: निर्वाचन आयोग ने तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को शाम पांच बजे से शुक्रवार सुबह सात बजे तक के लिए कड़ी निगरानी में रखा है. इस संबंध में एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी को मंडल के खिलाफ अनेक शिकायतें मिलीं. जिनके कारण उन्हें कड़ी निगरानी में रखने का फैसला किया गया.
अधिकारी ने कहा, 'विभिन्न स्रोतों से मिले फीडबैक और डीईओ तथा एसपी, बीरभूम की रिपोर्ट के अनुसार आयोग ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए मंडल को कार्यकारी मजिस्ट्रेट और सीएपीएफ की कड़ी निगरानी में रहने का निर्देश दिया है.' इस अवधि में तारीख और स्टांप के साथ वीडियोग्राफी की जाएगी.
बता दें कि मंडल को 2019 के लोकसभा चुनाव और 2016 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी इसी तरह की निगरानी में रखा गया था. बीरभूम में विधानसभा चुनाव के अंतिम और आठवें चरण में गुरुवार को मतदान होना है. बता दें पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में सोमवार को 34 सीटों पर वोटिंग हुई. कोरोना महामारी के बीच वोटिंग के दौरान वोटरों में जबरदस्त उत्साह देखा गया और शाम साढे पांच बजे तक 75.06 फीसदी ने वोट डाले.
इस चरण के दौरान 284 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मतपेटी में बंद हो गया. सातवें चरण के दौरान मुर्शिदाबाद और पश्चिम वर्द्धमान जिलों के 9-9, दक्षिण दिनाजपुर और मालदा जिलों के 6-6 और कोलकाता दक्षिण के 4 सीटों पर वोट डाले गए.
यह भी पढ़ें: ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी पर दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा- यह गिद्ध बनने का समय नहीं...