Bengal Elections 2021: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज तीन जिलों की 31 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच राज्य के उलुबेरिया से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के नेता गौतम घोष के घर से ईवीएम और वीवीपैट बरामद की गई हैं. इस मामले में चुनाव आयोग ने सेक्टर अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है.


घटना में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी- EC


चुनाव आय़ोग ने जानकारी देते हुए कहा, ‘’बंगाल के उलुबेरिया में तृणमूल कांग्रेस के नेता के घर ईवीएम और वीवीपैट मिलीं है. इस मामले में सेक्टर अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. यह आरक्षित ईवीएम थी, जिसे चुनाव प्रक्रिया से हटा दिया गया है. इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.’’






बीजेपी ने टीएमसी पर लगाया धांधली का आरोप


बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर चुनावों में धांधली करने का आरोप लगाया था. चुनाव आयोग की कार्रवाई से पहले बीजेपी ने ही दावा किया था कि टीएमसी नेता गौतम घोष के घर से कई ईवीएम बरामद हुईं हैं. बीजेपी का आरोप है कि गौतम घोष ने संप्रदाय अधिकारी के साथ मिलकर मशीनें अपने घर पर रखीं थीं.


गौरतलब है कि घटना के बाद स्थानीय लोगों को और सेक्टर अधिकारियों को घर में इकट्ठा भी किया गया. हालांकि बाद में पुलिस और केंद्रीय बल ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया. फिलहाल इलाके में तनाव है.


यह भी पढ़ें-


Schools Closed: उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार समेत इन राज्यों में स्कूल कब तक हैं बंद, पढ़ें पूरी खबर


जम्मू कश्मीर: दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल रियासी में बन कर तैयार, एफिल टॉवर से ज्यादा है ऊंचाई