West Bengal News: पश्चिम बंगाल विधानसभा के उपाध्यक्ष आशीष बनर्जी के करीबी और तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता रियाजुल हक ने शादी की सालगिरह पर अपनी पत्नी को एक-47 गिफ्ट की. रायफल गिफ्ट करने के बाद उन्होंने इसकी तस्वीर फेसबुक पर भी शेयर कर दीं. इसके बाद विवाद बढ़ने पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा, 'उन्होंने पत्नी को खिलौना लाकर दिया है, यह बंदूक नहीं है.'


फोटो वायरल होते ही रियाजुल ने ये तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट से डिलीट कर दीं. उसके बाद उन्होंने कहा, पहली साल गिरह थी तो उनको लगा कि कुछ विशेष करना चाहिए इसलिए पत्नी के एक-47 रायफल का खिलौना लाकर गिफ्ट कर दिया' हालांकि विवाद इस बात से नहीं थमा. बीजेपी ने कहा, 'इस पूरे प्रकरण की जांच की जानी चाहिए.'


क्या बोले बीजेपी के नेता?
विपक्षी पार्टी बीजेपी ने इस मामले में जांच की मांग की है. बीजेपी के बीरभूम जिले के अध्यक्ष धुरबो साहा ने कहा, 'उसने यह बंदूक कहां से हासिल की, इसकी जांच की जानी चाहिए. मैंने उसकी फेसबुक पोस्ट देखी है. वह टीएमसी का पूर्व नेता है और राज्य के डिप्टी स्पीकर का करीबी है. ऐसी तस्वीरों से क्या संदेश देने की कोशिश की  जा रही है? क्या यहां तालिबान राज को बढ़ावा दिया जा रहा है? क्या वह आने वाली पीढ़ी को जिहादी बनाना चाहते हैं?' विपक्षी वामपंथी पार्टी ने भी इसकी जांच की मांग की है.


कौन है रियाजुल हक?
रियाजुल पश्चिम बंगाल में तृणमूल कॉन्ग्रेस के पूर्व नेता हैं और इस समय विवादों के घेरे में हैं. रियाजुल हक तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल रामपुरहाट नंबर 1 ब्लॉक का अध्यक्ष था. कुछ महीने पहले उसने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि वह अपरोक्ष रूप से टीएमसी से जुड़ा हुआ है और राज्य के डिप्टी विधानसभा के विश्वासपात्र स्पीकर में से एक है. 


ये भी पढ़ें: खुद को PMO अधिकारी बताने वाले किरन पटेल को मिली जमानत, चार्जशीट से हटी गैर-जमानती धारा