West Bengal Exit Poll: महिला और मुस्लिम वोटर्स ने जमकर दिया ममता बनर्जी का साथ, जानें- बीजेपी के हिस्से किसके वोट आए?
WB Exit Poll 2021, Vote Share: सर्वे के आंकड़ें इस बात की तरफ इशारा कर रहे हैं कि पश्चिम बंगाल में एक बार फिर ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी की तीसरी बार सरकार बन सकती है.
ABP-Cvoter Exit Poll Results 2021: जानलेवा कोरोना महामारी के इस दौर में पश्चिम बंगाल में आठों चरण का मतदान खत्म हो चुका है. बीते लगभग कई महीनों से राज्य की सत्ता पर काबिज होने के लिए सत्ताधारी टीएमसी और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी. हालांकि किसका परचम बुलंद होगा यह तो 2 मई को नतीजों के बाद ही पता चलेगा. लेकिन उससे पहले सी वोटर के साथ मिलकर एबीपी न्यूज़ एग्जिट पोल लेकर आया है.
एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक ममता बनर्जी तीसरी बार बंगाल की सत्ता पर काबिज हो सकती हैं. हालांकि उन्हें सीटों का नुकसान उठाना पड़ेगा. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी को बंपर फायदा होता दिख रहा है लेकिन वह सत्ता से दूर रह जाएगी. हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि सत्ता की इस रेस में समाज के अलग-अलग तबकों ने किस पार्टी का कितना साथ दिया है.
जेंडर- INC+LEFT BJP TMC OTHERS
महिला 14.8% 39.0% 42.4% 3.8%
पुरुष 16.0% 39.4% 41.8% 2.9%
एज ग्रुप INC+LEFT BJP TMC OTHERS
18-22 14.3% 40.0% 42.1% 3.6%
23-35 14.9% 40.0% 42.1% 3.0%
36-45 15.3% 39.7% 42.4% 2.6%
46-55 16.2% 39.1% 41.3% 3.4%
55 + 17.1% 36.2% 41.9% 4.8%
OCCUPATION GROUP INC+LEFT BJP TMC OTHERS
किसान 17.4 37.3 42.8 2.5
हाउसवाइफ 14.1 39.9 42.8 3.2
छात्र/बेरोजगार 15.1 41.0 40.2 3.7
सोशल ग्रुप INC+LEFT BJP TMC OTHERS
मुस्लिम 22.0 6.1 67.3 4.6
ओबीसी 15.3 45.9 35.6 3.1
एससी 13.9 48.1 35.4 2.6
एसटी 13.8 45.7 36.0 4.5
UCH 11.5 49.0 37.0 2.6
कॉस्ट ग्रुप INC+LEFT BJP TMC OTHERS
Rajbanshi 11.4 49.8 36.8 2.1
Matua 16.6 50.9 32.2 0.3
पश्चिम बंगाल- 292
किसे कितनी सीट?
टीएमसी- 152 से 165
बीजेपी- 109 से 121 सीटें
कांग्रेस+लेफ्ट- 14 से 25 सीटें
अन्य- 0 से दो सीटें
वोट शेयर
टीएमसी- 42.1 फीसदी
बीजेपी- 39.9 फीसदी
कांग्रेस+लेफ्ट+आईएसएफ- 15.4 फीसदी
अन्य- 3.3 फीसदी
सर्वे के आंकड़ें इस बात की तरफ इशारा कर रहे हैं कि पश्चिम बंगाल में एक बार फिर ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी की तीसरी बार सरकार बन सकती है. हालांकि, पिछले विधानसभा के मुकाबले उसे सीटों का नुकसान हो रहा है. बीजेपी को सत्ता पर काबिज होने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है लेकिन उसकी सीटों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है.
नोट- बंगाल में 8 चरण की वोटिंग गुरुवार को खत्म हुई है जबकि तमिलनाडु, केरल, असम और पुदुचेरी में 6 अप्रैल को वोटिंग खत्म हो गई थी. एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने पांचों चुनावी राज्यों में सर्वे किया है. इस सर्वे में एक लाख 88 हजार 473 मतदाताओं की राय ली गई है. इसमें सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल के 83 हजार वोटर शामिल हैं. इस पोल में मार्जिन ऑफ एरर पल्स माइनस तीन फीसदी है.