पश्चिम बंगाल में 2 मई को विधानसभा चुनाव के अंतिम नतीजे आएंगे. इससे पहले एबीपी न्यूज और सी-वोटर की तरफ से किए गए एग्जिट पोल में राज्य की सत्ताधारी टीएमसी की एक बार फिर से ममता बनर्जी की अगुवाई में सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है. जबकि पूरे दमखम के साथ चुनाव में उतरी बीजेपी सत्ता के करीब पहुंचती हुई नहीं दिख रही. आइये जानते हैं पश्चिम बंगाल में वीआईपी सीट का क्या हाल है.
1-टॉलीगंज सीट
अरूप बिश्वास, टीएमसी (जीत)
बाबुल सुप्रियो, बीजेपी
2-तारकेश्वर
स्वप्न दासगुप्ता, बीजेपी (जीत)
रामेंदु सिनहारा, टीएमसी
3-कमरहट्टी
मदन मित्रा, टीएमसी (जीत)
आनिंद्य बनर्जी, बीजेपी
4-हाबरा
बिस्वजीत सिन्हा, बीजेपी (जीत)
ज्योतिप्रिय मलिक, टीएमसी
5-कृष्णानगर
मुकुल रॉय, बीजेपी (जीत)
कौशानी मुखर्जी, टीएमसी
6-चुंचुरा
लॉकेट चटर्जी, बीजेपी (जीत)
असित, टीएमसी
7-कोलकाता पोर्ट
फिरहाद हाकिम, टीमसी (जीत)
अवध किशोर गु्प्ता, बीजेपी
8-नंदीग्राम
ममता बनर्जी, टीएमसी (जीत)
शुभेंदु अधिकारी, बीजेपी)
9-बांकुरा
निलाद्री शेखर दाना, बीजेपी (जीत)
सयंतिका बनर्जी टीएमसी
10-आसनसोल दक्षिण
अग्निमित्रा पॉल, बीजेपी (जीत)
सयानी घोष टीएमसी
11-बारानगर
तापस रॉय, टीएमसी (जीत)
परनो मित्रा, बीजेपी
12-मेदिनीपुर
समित कुमार दास, बीजेपी (जीत)
जून मालिया, टीएमसी
एग्जिट पोल के अनुसार, टीएमसी को बंगाल में 152 से 165 सीटें मिल रही है, जबकि बीजेपी के खाते में 109 से 121 सीटें. इसके अलावा कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन के खाते में 14 से 25 सीटें आ रही है. पिछली बार यानी 2016 के विधानसभा चुनाव में टीएमसी का वोट शेयर 44.9 फीसदी था. बीजेपी का 10.2 फीसदी थी. जबकि कांग्रेस लेफ्ट गठबंध का 37.9 फीसदी था. और अन्य को 7 फीसदी वोट शेयर मिला था.
लेकिन, बंगाल चुनाव 2021 में एग्जिट पोल के अनुसार, इस बार टीएमसी को 42.1 फीसदी वो मिला है. यानी, टीएमसी को इस बार 2.6 फीसदी वोट शेयर का नुकसान हुआ है. बीजेपी के खाते में इस बार 39.9 फीसदी वोट शेयर आ रहा है. ऐसे में बीजेपी को 30 फीसदी वोट शेयर का फायदा हो रहा है.
कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन को भारी घाटा
कांग्रेस लेफ्ट गबंधन के खाते में 15.4 फीसदी वोट शेयर गया है. उसके बावजूद एग्जिट पोल के हिसाब से उसे 23.8 फीसदी वोट शेयर का नुकसान हो रहा है. तो वहीं अन्य के खाते में सिर्फ 3.3 फीसदी वोट शेयर आया है, और उसे 3.6 फीसदी वोट शेयर का नुकसान हुआ है.
गौरतलब है कि राज्य की 292 विधानसभा सीटों के लिए पश्चिम बंगाल में आठ चरणों के दौरान चुनाव कराए गए. यहां पर 27 मार्च, 1 अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को वोटिंग हुई.
[नोट: बंगाल में 8 चरणों के लिए वोटिंग आज खत्म हुआ जबकि तमिलनाडु, केरल, असम और पुदुचेरी में 6 अप्रैल को वोटिंग खत्म हुई थी. एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने पांचों चुनावी राज्यों में सर्वे किया है. इस सर्वे में 1 लाख 88 हजार 473 मतदाताओं से राय ली गई है. इसमें सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल के 85 हजार वोट शामिल हैं. इस पोल में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 फीसदी है.]