WB Exit Poll Results 2021 Live: पश्चिम बंगाल में नहीं खिलेगा कमल का फूल, फिर से वापस आएगा तृणमूल

ABP-Cvoter West Bengal Exit Poll Results 2021 Live: बंगाल में ममता बनर्जी की वापसी होगी या राज्य में कुर्सी हासिल करने की कवायद में लगी बीजेपी को सफलता मिल पाएगी. एग्जिट पोल के जरिए आप ये सटीक अनुमान जान पाएंगे कि बंगाल के दिल में क्या है. पल पल की अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ...

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 29 Apr 2021 04:54 PM
बंगाल में नहीं खिलेगा कमल

बंगाल में आठ चरणों में चुनाव हुए और इसके तहत 294 में से 292 सीटों पर चुनाव हुए. अब इन चरणवार चुनावों की बात की जाए तो टीएमसी और बीजेपी के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिला है. इसके तहत अलग-अलग आठों चरणों में सीटों का आंकड़ा देखें तो वो इस प्रकार है.


पहला चरण- (30 सीटें)


टीएमसी+  13-15
बीजेपी+ 14-16
कांग्रेस+ 0-2


दूसरा चरण (30 सीटें)


टीएमसी+ 15-17 
बीजेपी+  12-14
कांग्रेस+ 0-2


तीसरा चरण (31 सीटें)


टीएमसी+ 18-20
बीजेपी+ 11-13
कांग्रेस+ 0


चौथा चरण (44 सीटें)


टीएमसी+ 20-22
बीजेपी+ 20-22
कांग्रेस+ 1-3


पांचवा चरण (45 सीटें)


टीएमसी+ 24-26 
बीजेपी+ 17-19
कांग्रेस+ 1-3


छठा चरण (43 सीटें)


टीएमसी+ 26-28 
बीजेपी+ 14-16
कांग्रेस+ 0-2


सातवां चरण (34 सीटें)


टीएमसी+ 20-22
बीजेपी+ 9-11
कांग्रेस+ 2-4


आठवां चरण (35 सीटें)


टीएमसी+ 14-16 
बीजेपी+ 10-12
कांग्रेस+ 8-10

बीजेपी ने कई दल बदलुओं को टिकट दिया

राजनीतिक विश्लेषक अभय दुबे ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी दिलीप घोष के अलावा कोई बंगाली चेहरा नहीं पेश कर पाई. इसका नुकसान पार्टी को होता दिख रहा है. बीजेपी ने कई दल बदलुओं को टिकट दिया है.

Bengal Exit Poll Result 2021: उत्तर बंगाल में बीजेपी को बढ़त

उत्तर बंगाल की 28 सीटों में बीजेपी को बढ़त मिल रही है. यहां बीजेपी के खाते में 14 से 16 सीटें जाती दिख रही हैं. टीएमसी के हिस्से 11 से 13 सीटें आ सकती हैं. वहीं कांग्रेस गठबंधन को 0 से 2 सीटें मिल सकती हैं.

मालदा रीजन की 63 सीटों में टीएमसी मजबूत

पश्चिम बंगाल के मालदा रीजन की 63 सीटों में टीएमसी मजबूत दिख रही है. यहां ममता की पार्टी को 29 से 31 सीटें मिल सकती हैं. वहीं बीजेपी 20 से 22 सीटों पर जीत हासिल कर सकती हैं. कांग्रेस यहां 11 से 13 सीटों पर कब्जा कर सकती है.

बीजेपी और टीएमसी के बीच करीबी मुकाबला

जंगमहल इलाके की 53 सीटों में टीएमसी को 25 से 27, बीजेपी को 23 से 25, तो वहीं कांग्रेस को 2 से 4 सीटें मिलती दिख रही हैं. इस इलाके में बीजेपी और टीएमसी के बीच करीबी मुकाबला देखने को मिल रहा है.

West Bengal Exit Poll 2021: ग्रेटर कोलकाता में टीएमसी को बड़ी बढ़त

ममता बनर्जी का गढ़ माने जाने वाले ग्रेटर कोलकाता में टीएमसी को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है. यहां कि 56 सीटों में टीएमसी को 37 से 39, बीजेपी को 16 से 18, तो वहीं कांग्रेस को 0 से दो सीटें मिलती दिख रही हैं.

टीएमसी और बीजेपी में कड़ी टक्कर

सुंदरवन रीजन में टीएमसी और बीजेपी में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. सुंदरवन की 25 सीटों में टीएमसी को 13 से 15, बीजेपी को 11 से 13 तो वहीं कांग्रेस के खाते में 0 से 1 सीटें जाती दिख रही हैं.

152 से 164 सीटें ममता की पार्टी टीएमसी के खाते में

पश्चिम बंगाल में वोट परशेंट के आंकड़ों को सीटों में तब्दील करें को 292 सीटों में 152 से 164 सीटें ममता की पार्टी टीएमसी के खाते में जाती दिख रही है. बीजेपी को 109 से 121 सीटें मिल सकती है. कांग्रेस के हिस्से में 14 से 25 सीटें जा सकती हैं.

टीएमसी के खाते में 42.1 फीसदी वोट

एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक पश्चिम बंगाल में 292 सीटों में टीएमसी के खाते में 42.1 फीसदी वोट, बीजेपी के खाते में 39.2 फीसदी वोट, कांग्रेस को 15.4 फीसदी वोट तो वहीं अन्य के खाते में 3.3 फीसदी वोट जाते दिख रहे हैं.

टीएमसी कर रही है जीत का दावा

टीएमसी के रिजु दत्ता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में लोग अपनी दीदी पर फिर भरोसा जता रहे हैं और बाहरी बीजेपी को राज्य में काबिज होने का मौका नहीं देंगे. बीजेपी ने ना तो सीएम का चेहरा पेश किया और ना ही किसी तरह का काम किया है. लोग दीदी के काम से खुश हैं और जानते हैं कि वो ही बंगाल के विकास को पूरा करेंगी.

ABP-Cvoter Exit Poll 2021: चुनाव के दौरान चलता रहा आरोप-प्रत्यारोप

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान बीजेपी जहां सत्ताधारी टीएमसी पर राज्य में अराजकता फैलाने का आरोप लगाती रही, तो वहीं टीएमसी ने बीजेपी पर धार्मिक तुष्टीकरण का आरोप लगाया. अब देखना यह है कि जनता पर दोनों ही पार्टियों के प्रचार का कितना असर पड़ा.

West Bengal Exit Poll 2021

बीजेपी नेता और बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ये दावों का वक्त नहीं है लेकिन पश्चिम बंगाल में हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रहे हैं. पिछली बार हमें तीन सीटें मिली थी लेकिन इस बार लोगों ने परिवर्तन के लिए वोट किया है.

2016 में टीएमसी के हिस्से में 211 सीटें आई थी

2016 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने एकतरफा जीत हासिल की थी. 2016 में टीएमसी के हिस्से में 211 सीटें आई थी, वहीं बीजेपी को महज तीन सीटें मिली थी. कांग्रेस को 76 सीटों से संतोष करना पड़ा था. वहीं अन्य के खाते में चार सीटें गई थी.

शाम 5:30 बजे तक 76.07% मतदान

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आठवें और अंतिम चरण में शाम 5:30 बजे तक 76.07% मतदान हुआ है. अंतिम चरण के चुनाव में 84 लाख से ज्यादा मतदाता विधानसभा की 35 सीटों पर 283 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर रहे हैं.

बीजेपी और टीएमसी कर रही हैं ये दावा

पिछले विधानसभा चुनाव में तीन सीटें हासिल करने वाली बीजेपी के हौंसले इस बार इतने बुलंद हैं कि वो लगातार 200 सीटें जीतने का दावा कर रही है. लेकिन टीएमसी भी अपने पुराने रिकॉर्ड को बरकरार रखने की बात कह रही हैं. दोनों में से किसके दावे में कितना दम है यह थोड़ी देर में पता चलने वाला है.

दो मई को रैलियों और जमावड़े पर रोक

कलकत्ता हाईकोर्ट ने सभी प्राधिकारों को पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा के दिन दो मई को रैलियों और जमावड़े पर निर्वाचन आयोग द्वारा लगायी गयी पाबंदी का कड़ाई से पालन करने का मंगलवार को निर्देश दिया है.

ममता दो बार भवानीपुर से विधायक रहीं हैं

ममता बनर्जी दो बार भवानीपुर विधानसभा सीट से विधायक रहीं है, लेकिन इस चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने भवानीपुर सीट से अपने वयोवृद्ध नेता सोभनदेब चटोपाध्याय को उतारा है जबकि उनके खिलाफ भाजपा की सेलिब्रिटी प्रत्याशी रुद्रनील घोष मैदान में हैं. वाम नीत मोर्चे ने यहां से कांग्रेस के शादाब खान को प्रत्याशी बनाया है.

नंदीग्राम पर होगी सबकी नजर

पश्चिम बंगाल में इस बार सबसे दिलचस्प मुकाबला राज्य की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी और बीजेपी का दामन थाम चुके उनके पूर्व सहयोगी शुभेंदु अधिकारी के बीच देखने को मिलेगा. नंदीग्राम सीट से दोनों ही उम्मीदवार थे. नंदीग्राम के नतीजे इस बार बंगाल की राजनीति का रूख तय करने वाले होंगे.

कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी

निर्वाचन आयोग की तरफ से मतगणना वाले दिन के लिए जारी नये दिशा-निर्देशों के मुताबिक किसी भी प्रत्याशी या उनके एजेंटों को कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट दिखाए बिना उन सभागारों में प्रवेश नहीं मिलेगा जहां मतगणना की जा रही होगी. कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि की पृष्ठभूमि में बुधवार को जारी इन दिशा-निर्देशों में यह भी कहा गया है कि प्रत्याशी या उनके एजेंट जिन्हें कोविड-19 टीके की दोनों खुराकें लग चुकी हैं वे भी दो मई को मतगणना कक्षों में प्रवेश कर सकते हैं.

शाम 6.30 बजे तक चलेगी वोटिंग

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आज आठवें और अंतिम चरण के चुनाव में 84 लाख से ज्यादा मतदाता विधानसभा की 35 सीटों पर 283 से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर रहे हैं. कुल 11,860 मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू है जो शाम 6.30 बजे तक चलेगी.

टीएमसी ने उठाए सवाल

निर्वाचन आयोग की तरफ से मतगणना कक्ष में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों अथवा उनके एजेंट के लिए उनके पास कोरोना जांच की नेगेटिव रिपोर्ट होने को अनिवार्य किए जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने गुरुवार को इस बात पर हैरानी जताई कि निर्वाचन अधिकारियों और केंद्रीय सशस्त्र बलों के लिए यह व्यवस्था लागू नहीं की गई. पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी ने चुनाव आयोग को दिए एक पत्र में यह भी कहा कि इस फैसले से उन हजारों केंद्रीय बलों का जीवन और स्वास्थ्य में खतरे में आएगा जो मतगणना कक्षों के बाहर तैनात होंगे.

3 बजे तक कुल 68.46 प्रतिशत मतदान

पश्चिम बंगाल में दोपहर 3 बजे तक कुल 68.46 प्रतिशत मतदान हुआ है. कोलकाता (उत्तर) में 51.40 फीसदी, बीरभूम में 73.92 फीसदी, मुर्शिदाबाद में 70.91 फीसदी और मालदा में 70.85 प्रतिशत मतदान हुआ है.

बैकग्राउंड

West Bengal Exit Poll Result 2021: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए आज आखिरी चरण की वोटिंग हो रही है. थोड़ी देर बाद सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो जाएगी. राज्य में किसका सिक्का उछलेगा यह तो 2 मई को नतीजों के बाद ही पता चल पाएगा. लेकिन एबीपी न्यूज़, सी वोटर के साथ मिलकर सबसे सटीक एग्जिट पोल लेकर आया है.


पश्चिम बंगाल में सत्ता के रण की आखिरी बाजी चल रही है और आज शाम आठवें चरण के चुनाव के खत्म होते ही ये तय हो जाएगा कि बंगाल की सत्ता पर कौन काबिज होगा. सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की वापसी होगी या राज्य में कुर्सी हासिल करने की कवायद में लगी भारतीय जनता पार्टी को सफलता मिल पाएगी. एबीपी न्यूज पर एग्जिट पोल के जरिए आप ये सटीक अनुमान जान पाएंगे कि बंगाल के दिल में क्या है. 


पश्चिम बंगाल में सीटें


पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटों के लिए 8 चरणों में चुनाव हुए और आठवें चरण का चुनाव आज चल रहा है. बंगाल में पहले चरण का मतदान 27 मार्च को हुआ और इसके बाद अप्रैल में 1, 6, 10, 17, 22, और 26 को वोटिंग हुई.


पार्टियों ने झोंक दी अपनी ताकत


बीजेपी और टीएमसी ने बंगाल का रण जीतने के लिए सारी ताकत झोंक दी. देश में कोरोना वायरस के खतरे के बावजूद जमकर रैलियां हुईं और बीजेपी की तरफ से पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह से लेकर तमाम नेताओं ने अपना जोर लगाया. वहीं टीएमसी प्रमुख और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी पैर में चोट के बावजूद जमकर चुनाव प्रचार किया. आखिरी दो चरणों के चुनाव आते-आते कोविड की खराब होती स्थिति के कारण चुनाव प्रचार पर कुछ लगाम लगी. अब 2 मई को आने वाले चुनावी नतीजों का सबको इंतजार है.


3 बजे तक कुल 68.46 प्रतिशत मतदान


बता दें कि पश्चिम बंगाल में दोपहर 3 बजे तक कुल 68.46 प्रतिशत मतदान हुआ है. कोलकाता (उत्तर) में 51.40 फीसदी, बीरभूम में 73.92 फीसदी, मुर्शिदाबाद में 70.91 फीसदी और मालदा में 70.85 प्रतिशत मतदान हुआ है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.