West Bengal Politics: पश्चिम बंगाल में बीजेपी को एक बार फिर से झटका लगा है. बंगाली फिल्म अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी ने गुरुवार को भगवा खेमा छोड़ दिया. टॉलीवुड अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी ने विधानसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी में शामिल हुई थीं. अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट पर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में चुनाव लड़ा था लेकिन जीतेने में सफल नहीं हो पाई थीं.
अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी ने बीजेपी से नाता तोड़ा
बंगाली फिल्म अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी ने पार्टी छोड़ने के अपने फैसले के रूप में पश्चिम बंगाल के प्रति बीजेपी की पहल और ईमानदारी की कमी का हवाला दिया. अभिनेत्री 2021 की गर्मियों में राज्य के चुनावों में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से भारी अंतर से हार गई थी. अभिनेत्री ने ट्वीट किया, "जिस पार्टी के लिए मैंने पिछला राज्य चुनाव लड़ा था, उसके साथ सभी संबंध तोड़ लिए. इसका कारण बंगाल के मुद्दे को आगे बढ़ाने के लिए उनकी पहल और ईमानदारी की कमी है."
कभी ममता बनर्जी की काफी करीब थीं श्राबंती चटर्जी
बताया जाता है कि टॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री कभी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी टीएमसी के करीबी रही थीं और चटर्जी इस साल मार्च में बीजेपी में शामिल हो गई थीं. उन्होंने मार्च-अप्रैल चुनाव में पश्चिम बंगाल के मंत्री और टीएमसी के दिग्गज पार्थ चटर्जी के खिलाफ बेहाला पश्चिम से चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था.
बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद कई नेता बीजेपी छोड़ चुके हैं. जिसमें बंगाल के कई विधायक और सांसद शामिल हैं. पूर्व मंत्री और सांसद बाबुल सुप्रियो भी बीजेपी को पहले ही अलविदा कह चुके हैं. फिलहाल माना जा रहा है कि मशहूर फिल्म अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी के बीजेपी छोड़ने से पार्टी को एक झटका जरुर लगा है.