सौरव गांगुली से मिले पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़, बोले- दादा को हंसता देख अच्छा लगा
सौरव गांगुली से हुई मुलाकात के बारे में बताने के बाद राज्यपाल धनखड़ ने सीएम ममता बैनर्जी पर हमला भी बोला. उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि राज्यपाल हो या मुख्यमंत्री, जब तक अपने-अपने काम करते हैं, मर्यादा के साथ, तब तक सब ठीक है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से अस्पताल जाकर मुलाकात की. मुलाकात के बाद राज्यपाल धनखड़ ने कहा, "दादा को हंसते हुए देखकर अच्छा लगा. अच्छी बात ये है कि सौरव ठीक हैं." बता दें सौरव गांगुली सीने में दर्द होने की वजह से कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं. गुरुवार को सौरव की दोबारा एंजियोप्लास्टी हुई और उनके दिल की नसों में दो और स्टेंट लगाए गए.
पहले भी सौरव गांगुली की एंजियोप्लास्टी हो चुकी है. पहले हुई एंजियोप्लास्टी में सौरव गांगुली के हृदय की नसों में एक स्टेंट डाला गया था. लेकिन अब सौरव गांगुली के हृदय की नसों में तीन स्टेंट डाले जा चुके हैं. डॉक्टर्स का कहना है कि एंजियोप्लास्टी के बाद सौरव गांगुली की पूरी तरह से ठीक हैं. सौरव गांगुली को जल्द ही हॉस्पिटल से छुट्टी मिल सकती है.
सीएम ममता बनर्जी ने भी की मुलाकात राज्यपाल धनखड़ से पहले सीएम ममता बनर्जी ने भी सौरव गांगुली से अस्पताल जाकर मुलाकात की. ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि गांगुली जल्द ही ठीक हो जाएंगे. उन्होंने कहा, ''सौरव अब ठीक हैं. जब उन्हें उनके बेड पर लाया गया तो मैं उनसे और उनकी पत्नी डोना से मिली.'' बनर्जी ने सफल एंजियोप्लास्टी के लिए डॉक्टरों को भी धन्यवाद दिया.
सीएम ममता पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ का निशाना गांगुली से हुई मुलाकात के बारे में बताने के बाद राज्यपाल धनखड़ ने सीएम ममता बैनर्जी पर हमला भी बोला. उन्होंने बिना नाम लिए कहा, "राज्यपाल हो या मुख्यमंत्री, जब तक अपने-अपने काम करते हैं, मर्यादा के साथ, तब तक सब ठीक है. अगर एक दूसरे के काम में हस्तक्षेप करते हैं, तो नुकसान है."