West Bengal: संदेशखाली हिंसा की CBI जांच के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची ममता सरकार, कब होगी सुनवाई?
SandeshKhali Violence Case: पश्चिम बंगाल सरकार ने संदेशखाली हिंसा मामले की सीबीआई जांच के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. शुक्रवार को सीबीआई ने वहां से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है.
![West Bengal: संदेशखाली हिंसा की CBI जांच के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची ममता सरकार, कब होगी सुनवाई? West Bengal Government appeal in Supreme Court to stop CBI investigation in SandeshKhali violence case Mamata Banerjee ann West Bengal: संदेशखाली हिंसा की CBI जांच के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची ममता सरकार, कब होगी सुनवाई?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/26/d9960a49582cacaf1d14ee43300e18cc1714138389363860_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SandeshKhali Violence Case: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली इलाके में शुक्रवार (26 अप्रैल) को जहां सीबीआई ने भारी मात्रा में बंदूकें और गोला बारूद बरामद किया है. दूसरी ओर पश्चिम बंगाल सरकार ने संदेशखाली हिंसा मामले की सीबीआई जांच के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.
पिछले 10 अप्रैल को कलकत्ता हाई कोर्ट ने यहां महिलाओं के यौन उत्पीड़न और जमीनों पर कब्जे से जुड़े मामलों की जांच सीबीआई को सौंप दी थी. इसके खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल की गई है. इस पर 29 अप्रैल को सुनवाई होगी. जस्टिस बी आर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच बंगाल सरकार की याचिका पर सुनवाई करेगी.
शेख शाहजहां के खिलाफ महिलाओं ने किया था प्रदर्शन
संदेशखाली में तत्कालीन तृणमूल नेता शेख शाहजहां और अन्य पार्टी नेताओं के खिलाफ महिलाओं ने यौन उत्पीड़न सहित जमीनों पर कब्जा करने और मार-पीट के आरोपों को लेकर लगातार कई दिनों तक सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किए थे. गत 10 अप्रैल को हाई कोर्ट ने इन तमाम मामलों की जांच सीबीआई को सौंपते हुए इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है. सीबीआई को इसके साथ ही एक डेडीकेटेड ईमेल आईडी जारी करने को कहा गया था जिस पर महिलाएं शिकायत दर्ज करा सकें. केंद्रीय एजेंसी की ओर से जारी की गई ईमेल आईडी पर बड़ी संख्या में शिकायतें भी प्राप्त हुईं, जिसके आधार पर सीबीआई ने नए सिरे से प्राथमिकी भी दर्ज की है. इस सबके बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने जांच पर रोक लगाने की मांग की है.
सीबीआई ने भारी मात्रा में बरामद किया है गोला बारूद
दरअसल, शुक्रवार को ही संदेशखाली में शेख शाहजहां के एक करीबी नेता के घर छापेमारी के दौरान सीबीआई ने भारी मात्रा में विदेशी बंदूकें और गोला बारूद बरामद किया है. बमों को डिफ्यूज करने के लिए एनएसजी की बम स्क्वॉड और रोबोट टीम को मौके पर लगाना पड़ा है. बीजेपी ने इसे लेकर ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. पार्टी नेता अमित मालवीय ने पूछा है कि आखिर ममता बनर्जी किन लोगों को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में जाकर सीबीआई जांच रोकने की मांग कर रही हैं.
ये भी पढ़ें:Sandeshkhali: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में CBI ने बरामद किया हथियारों का जखीरा, बम डिफ्यूज करने पहुंची NSG
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)