West Bengal Summer Vacation 2024: पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में तेज गर्मी की स्थिति को देखते हुए सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में 22 अप्रैल से गर्मी की छुट्टी की घोषणा की है. स्कूली शिक्षा विभाग की ओर से गरुवार (18 अप्रैल) को जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि इस दौरान स्कूलों के अलावा शिक्षक और गैर शिक्षककर्मियों की भी छुट्टी रहेगी. हालांकि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संबंधित निर्वाचन अधिकारियों का निर्देश भी उन पर लागू होगा.


22 अप्रैल से बंगाल के सरकारी स्कूलों में गर्मी छुट्टी


स्कूली शिक्षा सचिव की ओर से प्राथमिक शिक्षा और माध्यमिक बोर्डों के अध्यक्षों के लिए जारी किए गए नोटिस में कहा गया है, ‘‘‘तेज गर्मी की वर्तमान स्थिति पर विचार करते हुए प्रशासन ने आपके प्रशासनिक अधिकार क्षेत्र में आने वाले स्कूलों में गर्मी की छुट्टी निर्धारित समय से पहले ही 22 अप्रैल से करने का निर्णय लिया है. दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों के स्कूल अपवाद होंगे और वहां वर्तमान अकादमिक कार्यक्रम अगले आदेश तक जारी रखा जाए."


सरकारी स्कूलों पर बनाए गए मतदान केंद्र


राज्य में फिलहाल लोकसभा चुनाव का दौर है. उत्तर बंगाल के कई स्कूलों को सुरक्षाबलों के शिविरों और मतदान केंद्रों में तब्दील कर दिया गया है. ऐसे में पहले गर्मी की छुट्टी छह मई से निर्धारित किया गया था. शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों से भी विद्यार्थियों के हित में गर्मी की छुट्टी पहले कर लेने का अनुरोध किया जा रहा है.


बंगाल के इन जगहों पर हो रही चिलचिलाती गर्मी


पश्चिम बंगाल के  दमदम, मिदनापुर, बांकुरा, साल्ट लेक, कैनिंग, कालीकुंडा, बर्धमान, आसनसोल, पुरुलिया, झाड़ग्राम और बालुरघाट जैसे स्थानों पर दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से हो रहा है. बुधवार (17 अप्रैल) को कोलकाता में अधिकतम तापमान दूसरे दिन सामान्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस ऊपर 39.4 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.


ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Policy Case: अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाई कोर्ट से नहीं मिली कोई राहत, अब सुप्रीम कोर्ट जाएंगे दिल्ली के सीएम