Covid-19 in West Bengal: पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच बंगाल सरकार (West Bengal Government) ने राज्य में जारी कोविड-19 (Covid-19) प्रतिबंधों को शनिवार को 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया. साथ ही सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करते हुए बेहद सीमित तरीके से खुले मैदानों में मेलों के आयोजन की अनुमति दे दी है. सरकार की ओर से एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है. राज्य सरकार ने शर्तों के साथ विवाह समारोहों की भी इजाजत दी है. कोविड-19 को लेकर जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है.


बंगाल में कोरोना प्रतिबंध 31 जनवरी तक बढ़ाए गए


पश्चिम बंगाल में विवाह समारोहों (Wedding Functions) में अधिकतम 200 मेहमानों या विवाह स्थल की क्षमता के 50 प्रतिशत मेहमान ही शामिल हो पाएंगे. मुख्य सचिव एच के द्विवेदी द्वारा जारी आदेश में कहा गया, “ प्रतिबंध और छूट के उपाय और परामर्श 31/01/2022 तक बढ़ा दिए गए हैं. एक बार में अधिकतम 200 लोगों या हॉल स्थल की 50 फीसदी  बैठने की क्षमता जो भी कम हो, के साथ विवाह संबंधी समारोह होंगे.


Jammu Kashmir: गुलमर्ग में कोरोना विस्फोट के बाद अलर्ट पर प्रशासन, रिसॉर्ट में प्रवेश से पहले निगेटिव रिपोर्ट दिखानी जरूरी


शर्तों के साथ विवाह और मेले का आयोजन


कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बेहद सीमित तरीके से खुले स्थानों में मेला की अनुमति दी जा सकती है. स्वास्थ्य, कानून-व्यवस्था, कृषि उपज सहित आवश्यक वस्तुओं के परिवहन, और अन्य आपातकालीन सेवाओं को प्रतिबंधों में छूट रहेगी. राज्य में लोगों और वाहनों की आवाजाही सहित सभी बाहरी गतिविधियों को रात 10 बजे से सुबह पांच बजे के बीच सख्ती से प्रतिबंधित किया जाएगा. जिला प्रशासन, पुलिस और स्थानीय अधिकारियों से निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया है. कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से सख्ती बरती जा रही है. 


Indian Army Day 2022: सैनिकों को मिला बड़ा तोहफा, सेना दिवस पर लॉंच की गई नई कॉम्बेट युनिफार्म