कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए कोलकाता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (केएमसीएच) में राज्य का पहला प्लाज्मा बैंक स्थापित किया गया है. कोविड-19 मरीजों के इलाज में सहायता के लिए अब तक इस बीमारी से ठीक हुए 12 लोगों ने राज्य में प्लाज्मा दान किया है.


अस्पताल में एक प्लाज्मा बैंक स्थापित किया गया


बनर्जी ने राज्य सचिवालय में सोमवार को कहा, ' कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कोलकाता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक प्लाज्मा बैंक स्थापित किया है.' यह देश में दूसरी ऐसी पहल है. हाल ही में दिल्ली के आईएलबीएस में पहला प्लाज्मा बैंक स्थापित किया गया था. जिन 12 लोगों ने राज्य में अपना प्लाज्मा दान किया है, उनमें कुछ डॉक्टर, एक छात्र और पुलिसकर्मी शामिल हैं.


भारत में संक्रमितों की संख्या 7 लाख पार


आपको बता दें, देश भर में कोरोना का कहर बरपाया हुआ है. भारत में सोमवार को कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए कोविड-19 की जांच की संख्या भी एक करोड़ से अधिक हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में कोविड-19 के 24,248 मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,97,413 हो गई.


बहरहाल, आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोविड-19 के मामले सात लाख 150 है जबकि मृतकों की संख्या 19,795 हो गई है. इन आंकड़ों को संबंधित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की तरफ से मुहैया कराए गए आंकड़ों को जोड़कर तैयार किया गया है. मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 से 425 और लोगों की मौत होने के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या 19,693 हो गई है. देश में लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस के संक्रमण के बीस हजार से अधिक मामले सामने आए हैं.


यह भी पढ़ें.


कानपुर मुठभेड़: हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे 4 दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर, 2.5 लाख का इनाम घोषित


कोरोना वायरस: अमरनाथ यात्रा को लेकर प्रशासन सख्त, श्रद्धालुओं की जांच के लिए बनाए जा रहे काउंटर