कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार ने अलग गोरखालैंड के लिए गोरखा जनमुक्ति मोर्चा की मांग का समर्थन करने पर सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग के खिलाफ विरोध जताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा. राज्य सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की गैर मौजूदगी में पश्चिम बंगाल के संसदीय मामलों के मंत्री पार्थ चटर्जी ने यह पत्र लिखा.
ममता बनर्जी संयुक्त राष्ट्र के कार्यक्रम के सिलसिले में हेग गई हुई हैं. इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने शिकायत की कि एक राज्य दूसरे राज्य के मामलों में क्यों हस्तक्षेप कर रहा है. केंद्र को लिखे पत्र में राज्य सरकार ने इस बात पर जोर दिया कि पर्वतीय क्षेत्र का यह मुद्दा "पूरी तरह से राज्य का मामला है."