हमें ममता बनर्जी पर गर्व है! राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने बंगाल की CM को लेकर क्यों कही ये बात?
कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 6 अप्रैल को होने वाला घरेलू मैच गुवाहाटी में स्थानांतरित किया जाना तय है क्योंकि पुलिस ने रामनवमी के कारण सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थता जताई है.

Oxford University: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने शनिवार (22 मार्च, 2025) को कहा कि यह गर्व की बात है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व्याख्यान देने के लिए ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय जा रही हैं. सीआईआई की बैठक के मौके पर राज्यपाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘अगर बंगाल में कुछ भी अच्छा होता है तो हमें खुशी होती है. साथ ही हमें इस बात पर गर्व है कि मुख्यमंत्री ऑक्सफोर्ड जा रही हैं’.
उन्होंने कहा, ‘यह गर्व की बात है कि रवींद्रनाथ टैगोर की धरती से ताल्लुक रखने वाली मुख्यमंत्री को वहां आमंत्रित किया गया है’.
27 मार्च को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में व्याख्यान देंगी ममता बनर्जी
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में बनर्जी का व्याख्यान 27 मार्च को है. अपने प्रवास के दौरान वह 25 मार्च को राज्य के लिए निवेश की मांग करने के लिए उद्योगपतियों से भी मिलेंगी. उनके 28 और 29 मार्च के बीच वापस आने की उम्मीद है. ब्रिटेन के यात्रा विवरण के तहत बनर्जी 24 मार्च को भारतीय उच्चायोग में एक कार्यक्रम में, 26 मार्च को सरकार के साथ सरकार (जी2जी) कार्यक्रम में तथा 27 मार्च को ऑक्सफोर्ड में एक अन्य जी2जी कार्यक्रम में भाग लेंगी.
यादवपुर विश्वविद्यालय के स्थायी कुलपति की नियुक्ति के बारे में, जिसका प्रभार अभी कार्यवाहक कुलपति भास्कर गुप्ता के पास है और उनका कार्यकाल 31 अगस्त को समाप्त हो रहा है इसे लेकर राज्यपाल बोस ने कहा, ‘उनके सामने दो विकल्प हैं या तो सेवानिवृत्त हो जाएं या फिर पदभार ग्रहण कर लें’.
आईपीएल मैच शिफ्ट करने पर राज्यपाल ने क्या कहा?
पश्चिम बंगाल में राज्य प्रशासन से संबद्ध विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति बोस ने कहा, ‘हम तय करेंगे कि कौन सा विकल्प बेहतर है’. 6 अप्रैल को आईपीएल मैच को कोलकाता से गुवाहाटी ले जाए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह आयोजकों का निर्णय है और यह बात उनके ध्यान में नहीं आई है.
कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 6 अप्रैल को होने वाला घरेलू मैच गुवाहाटी में स्थानांतरित किया जाना तय है क्योंकि पुलिस ने उस दिन कोलकाता में रामनवमी’ समारोह के कारण आईपीएल मैच के लिए सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थता जताई है. इसे लेकर राज्यपाल ने कहा, ‘जब यह विषय मेरे विचारार्थ आएगा, मैं उचित कदम उठाऊंगा’.
ये भी पढ़ें:
'चाहे सेना भेज दे केंद्र सरकार, नहीं करने देंगे...', केरल में भड़के मछुआरों ने दे डाली चेतावनी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
