'शेख शाहजहां को 72 घंटे में गिरफ्तार करो नहीं तो...', संदेशखाली पर राज्यपाल सीवी बोस का ममता सरकार को अल्टीमेटम
Sandeshkhali Row: बंगाल के संदेशखाली मामले को लेकर टीएमसी और बीजेपी आमने सामने हैं. इस बीच राज्यपाल सीवी आनंद बोस आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
Anand Bose Ultimatum To Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले को लेकर राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मंगलवार (27 फरवरी) को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि मुख्य आरोपी शेख शाहजहां को 72 घंटे में या तो गिरफ्तार किया जाए नहीं तो वो अपना बेस संदेशखाली में बना लेंगे.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा, “मैंने राज्य सरकार को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्हें मुख्य आरोपी को 72 घंटे में पकड़ने के लिए कहा है. अगर इतने समय में वो उसे गिऱफ्तार नहीं करते हैं तो मैं अपना आधार स्थान संदेशखाली में स्थापित कर लूंगा.”
इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से ये भी मांग की कि शाहजहां शेख पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिलाओं के पुनर्वास के लिए एक कार्य योजना की तैयारी की जानी चाहिए.
महिलाओं ने शोषण के बारे में राज्यपाल को बताया?
इससे पहले उन्होंने दावा करते हुए कहा था कि पीड़ित महिलाओं ने उनसे मुलाकात करके उनके साथ हुए अत्याचार के बारे में बताया. राज्यपाल ने कहा, “उनके साथ छेड़छाड़ की गई. उन्हें परेशान किया गया और उनके पतियों को धमकाया भी गया. साथ ही पीटा भी गया.”
इसके अलावा उन्होंने मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग करते हुए कहा, “मैं बिल्कुल स्प्ष्ट हूं कि इस अपराधी को गिरफ्तार करना होगा. मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं.”
छत्तीगढ़ के सीएम ने भी भेजी ममता बनर्जी को चिट्ठी
उधर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में यौन अत्याचार और जमीन पर कब्जा करने की घटना को ''शर्मनाक'' करार देते हुए ममता बनर्जी को चिट्ठी लिखकर इसमें शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
सीएम साय ने इस चिट्ठी की तस्वीर मंगलवार (27 फरवरी) को अपने ’एक्स’ हैंडल पर शेयर करते हुए कहा, “पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में 50 से अधिक जनजाति समुदाय की महिलाओं से नृशंस दुष्कर्म, आदिवासियों की जमीन छीनने जैसी घटनायें शर्मनाक हैं. वारदात में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर मैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी को पत्र भेज रहा हूं. आशा है कि ममता जी इस पत्र पर संज्ञान लेकर पश्चिम बंगाल के पीड़ितों के प्रति न्याय करेंगी.”
संदेशखाली मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने शेख शाहजहां और उसके सहयोगियों पर जमीन हड़पने, जबरन वसूली करने और महिलाओं के साथ उत्पीड़न करने के आरोप लगाए हैं. इससे पहले ईडी की छापेमारी के दौरान हुई हिंसक झड़प के बाद से शेख शाहजहां फरार है.
ये भी पढ़ें: संदेशखाली केसः ‘हफ्ते भर में गिरफ्तार हो जाएगा शेख शाहजहां’, TMC नेता का दावा