West Bengal Governor: पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस ने कहा कि कानून-व्यवस्था पूरे राज्य में खराब नहीं हुई है और राज्य के कुछ हिस्सों में हिंसा के लिए वर्तमान तृणमूल कांग्रेस सरकार को पूरी तरह से जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता, क्योंकि इसका कारण अतीत की विरासत भी हो सकता है. बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच कई मुद्दों पर मतभेद रहा है.


बंगाल गवर्नर बोस ने राजभवन में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि उनकी और सीएम ममता की धारणाएं अलग-अलग हो सकती हैं, लेकिन वे एक उचित शिष्टाचार बनाए रखते हैं. उन्होंने पश्चिम बंगाल में अपने मौजूदा कार्यकाल को उनके लिए तथ्यान्वेषण और डेटा-एकत्रित करने का समय बताया. बोस ने कहा कि कानून-व्यवस्था पूरे राज्य में खराब नहीं हुई है, लेकिन उन्होंने दावा किया कि गुंडों का काफी इलाकों पर नियंत्रण है.


कई इलाकों में गुंडों का कंट्रोल: गवर्नर


सीवी बोस ने कहा, "मैंने संदेशखाली में देखा कि महिलाएं सम्मान के साथ शांति चाहती थीं, लेकिन उनका सम्मान खंडित हो गया था. यह चिंताजनक स्थिति थी जो पश्चिम बंगाल के परिदृश्य को खराब कर रही है. यह (स्थिति) कुछ क्षेत्रों तक सीमित है लेकिन इनकी संख्या बढ़ रही है. यह समस्या है. इसलिए मैं यह नहीं कहूंगा कि कानून-व्यवस्था पूरे पश्चिम बंगाल में ध्वस्त हो गई है, लेकिन ऐसे काफी क्षेत्र हैं जहां गुंडों का नियंत्रण है."


बहरहाल, गवर्नर ने राज्य के कुछ हिस्सों में हुई हिंसा के लिए वर्तमान तृणमूल कांग्रेस सरकार को पूरी तरह जिम्मेदार नहीं ठहराया और कहा कि यह अतीत की विरासत थी.


ममता बनर्जी संग संबंधों पर क्या बोले गवर्नर?


वहीं, जब गवर्नर से पूछा गया कि मुख्यमंत्री के साथ उनके किस तरह के रिश्ते हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि कई ऐसे मुद्दों पर जिन पर सहमति और असहमति रहती है. गवर्नर ने कहा, "मुख्यमंत्री राजनीतिक होता है, लेकिन एक गवर्नर ऐसा नहीं होता है. ये स्वभाविक है कि ममता का नजरिया मुझसे अलग होगा. ऐसे कई मौके आए जब हमें एक-दूसरे से अलग होना पड़ा, लेकिन वहां फिर हमने असहमत होने पर सहमत होने का फैसला किया. हमने हमेशा मर्यादा बनाए रखने का प्रयास किया है."


यह भी पढ़ें: बंगाल में NIA अधिकारियों पर FIR, टीएमसी नेता के परिवार की शिकायत पर हुई कार्रवाई