West Bengal: बंगाल में राज्यपाल और सीएम में छिड़ी जंग! ममता बनर्जी के बयान पर भड़के सीवी आनंद बोस, बोले- करूंगा मानहानि का केस
West Bengal: बंगाल के राज्यपाल आनंद बोस ने ममता बनर्जी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की बात कही है. ममता बनर्जी ने महिलाओं के शिकायत का जिक्र करते हुए राजभवन पर गंभीर आरोप लगाए थे.
![West Bengal: बंगाल में राज्यपाल और सीएम में छिड़ी जंग! ममता बनर्जी के बयान पर भड़के सीवी आनंद बोस, बोले- करूंगा मानहानि का केस West Bengal Governor CV Ananda Bose said I will file defamation case against CM Mamata Banerjee West Bengal: बंगाल में राज्यपाल और सीएम में छिड़ी जंग! ममता बनर्जी के बयान पर भड़के सीवी आनंद बोस, बोले- करूंगा मानहानि का केस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/29/21e522eb6e925d8cfc815ac3e8d0e03e17196838327041004_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
West Bengal Governor Ananda Bose: पश्चिम बंगाल में एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल सी.वी आनंद बोस के बीच तनातनी बढ़ती ही जा रही है. बंगाल के राज्यपाल आनंद बोस ने ममता बनर्जी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की बात कही है.
बंगाल के राज्यपाल का ये बयान उस वक्त आया है, जब ममता बनर्जी ने महिलाओं के शिकायत का जिक्र करते हुए दावा किया था कि राजभवन में होने वाली गतिविधियों के कारण वह लोग वहां जाने से डरती हैं.
ममता के खिलाफ दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा
सीएम ममता बनर्जी के इस बयान के बाद राज्यपाल की ओर से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने कहा, "मैं ममता बनर्जी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा, जो एक मुख्यमंत्री हैं."
बंगाल की छवि हो रही खराब- अधीर रंजन
वहीं, मुख्यमंत्री और राज्यपाल की तनातनी पर कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बयान दिया. उन्होंने शनिवार (29, जून) को कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल सीवी आनंद बोस के बीच झगड़े से राज्य की छवि खराब हो रही है.
अधीर रंजन चौधरी ने की जांच की मांग
अधीर चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से लगाए गए आरोप चौंकाने वाले हैं और इनकी जांच होनी चाहिए. मुख्यमंत्री को अपने दावों के समर्थन में सबूत पेश करने चाहिए, उचित जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आरोप लगाने के बजाय दोनों पक्षों के दावों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और कानून के अनुसार उचित कार्रवाई होनी चाहिए. चौधरी ने कहा कि ये आरोप और प्रत्यारोप पश्चिम बंगाल की छवि खराब कर रहे हैं. यह शर्मनाक घटना है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)