कोलकाता: पश्चिम बंगाल के टीटागढ़ में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या से राज्यपाल जगदीप धनखड़ भड़के हुए हैं. राज्यपाल ने राज्य की कानून व्यवस्था और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सवाल उठाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने मेरा मैसेज अनदेखा किया.
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट किया, ''कानून व्यवस्था की हालत भयावह है. संवैधानिक प्रमुख की चेतावनी के बावजूद टार्गेटेड राजनीतिक हत्याएं हो रही हैं. ना ही अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कोई जवाब दिया और ना ही बंगाल डीजीपी ने. रात 10.47 मुख्यमंत्री को लिखा कि आपसे तत्काल बात करना चाहूंगा. सिर्फ चुप्पी, इससे स्थिति पता चलती है.''
बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या पर राज्यपाल ने अधिकारियों को तलब किया
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में बीजेपी नेता मनीष शुक्ला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मनीष की हत्या के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में गुस्सा है. राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने इस मामले में एडिश्नल चीफ होम सेक्रेटरी और डीजीपी को तलब किया.
मनीष शुक्ला की रविवार शाम उस वक्त हत्या कर दी गई, जब वो पार्टी ऑफिस जा रहे थे, हैरानी की बात ये कि मनीष को टीटागढ़ पुलिस स्टेशन के पास ही शाम के वक्त गोली मार दी गई, घायल मनीष को अपोलो अस्पताल से जाया गया, जहां रात 9 बजकर 20 मिनट पर उन्होंने दम तोड़ दिया.
लगातार ममता सरकार पर हमलावर हैं राज्यपाल धनखड़
राज्यपाल जदगीप धनखड़ लगातार ममता बनर्जी सरकार पर हमलावर हैं. गांधी जयंति के दिन भी उन्होंने लोतांत्रिक मूल्यों का हवाला देते हुए उन्होंने ममता सरकार को घेरा था. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का मूल सिद्धांत स्वच्छ चुनाव है. हमें हमारे राज्य को अहिंसक प्रांत बनाना होगा. इससे पहले राज्यपाल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से ट्विटर के माध्यम से अनुरोध किया कि वह उनके साथ शांति को बढ़ावा देने और हिंसा त्यागने का प्रण ले.
ये भी पढ़ें-
कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार के 14 ठिकानों पर CBI की छापेमारी, 50 लाख रुपये बरामद
केंद्र ने 15 अक्टूबर से देशभर में स्कूल खोलने की दी अनुमति, जानें किस राज्य में खुलेंगे और कहां नहीं