कोलकाताः पश्चिम बंगाल में राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच बड़ी जुबानी जंग देखने को मिल रही है. गवर्नर जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक तरह से चेतावनी देते हुए कहा है कि वो राज्य में राजनीतिक हिंसा बर्दाश्त नहीं करेंगे. वहीं सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि कुछ लोग पश्चिम बंगाल में बाहर से गुंडे ला रहे हैं जिससे 2021 के विधानसभा चुनावों से पहले राज्य की शांति भंग की जा सके.


कूचबिहार में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या का शक, गवर्नर ने जताई चिंता
बता दें कि राज्यपाल धनखड़ पहले भी कई बार राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को निशाने पर लेते रहे हैं और केंद्र से भी इस बाबत चिंता जता चुके हैं. अब कूचबिहार जिले में बीजेपी कार्यकर्ता का शव मिलने के बाद वो फिर राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जता रहे हैं.


राजनीतिक हिंसा रुकनी चाहिए- धनखड़
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि कानून-व्यवस्था को राजनीति से अलग रखा जाना चाहिए लेकिन बार-बार चेताए जाने के बावजूद कुछ अधिकारी राजनीतिक कार्यकर्ताओं की तरह कार्य कर रहे हैं. मुझे चुनावी नतीजों से कुछ लेना-देना नहीं है लेकिन राज्य में सियासी हिंसा को रोका जाना चाहिए. पश्चिम बंगाल की जनता को हिंसारहित स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव मिलना चाहिए जहां कानून और मतदाताओं की संतुष्टि को कायम रखा जा सके.


ममता बनर्जी ने बाहरी लोगों का मुद्दा उठाया
सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य में कुछ बाहरी लोग आकर चुनाव के समय यहां की जनता को डराना चाहते हैं लेकिन वो उन्हें सफल नहीं होने देंगी. उनका इशारा बीजेपी की तरफ था और वो पहले भी बीजेपी को बंगाल के लिए बाहरी लोगों की पार्टी बता चुकी हैं.


आज बीजेपी ने बुलाया 12 घंटे का बंद
बीजेपी ने अपने पार्टी कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में राज्य में आज 12 घंटे का बंद बुलाया है. कूचबिहार में पार्टी कार्यकर्ता का शव मिलने के बाद बीजेपी ने ममता सरकार पर हत्या का आरोप लगाया है. बीजेपी के पश्चिम बंगाल प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पहले ही कह चुके हैं कि ममता सरकार देश के अन्य राज्यों से आ रहे भारतीयों का तो स्वागत नहीं करती लेकिन बांग्लादेशी घुसपैठियों का दिल खोलकर स्वागत होता है. ये दोगला व्यव्हार क्यों होता है, इसका जवाब मिलना चाहिए.


ये भी पढ़ें


जम्मू-कश्मीर के नगरौटा में सुरक्षाबलों ने ट्रक में 4 आतंकी ढेर किए, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद


दिल्ली में कोरोना से मौत का रिकॉर्ड टूटा, एक दिन में 131 लोगों की गई जान, कुल मामले 5 लाख के पार