अमित शाह से मुलाकात के बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ बोले- बंगाल में बम बनाने की फैक्ट्रियां खुल गई हैं
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि राज्य में अल कायदा ने पांव पसार लिए हैं. बंगाल में बम बनाने की फ्रैक्ट्रियां खुल गई हैं.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने पहुंचे. इस मुलाकात के बाद राज्यपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बंगाल में सुरक्षा की क्या हालात है ये सबको पता है. 'अल क़ायदा' ने पांव पसार लिए हैं. बम बंनाने की फैक्ट्रियां खुल गई हैं.
जगदीप धनखड़ ने कहा, "मैंने राजनीतिक हिंसा को लेकर गृह मंत्री को रिपोर्ट सौंपी है. बंगाल सम्भवतः एकलौता राज्य है जहां राज्य सुरक्षा सलाहकार है. इसलिए मैं कहता हूं कि पुलिस का राजनीतिकरण हो गया है. पुलिस ने बंगाल की सरकार को अपने क़ब्ज़े में ले लिया है."
Security environment (in WB) is under threat. Al Qaeda is spreading, illegal bomb-making is rampant. I'd like to know what are they (administration in the state) doing? The position of DGP in WB is an open secret. That's why I say we have political Police: West Bengal Governor pic.twitter.com/c1sbRys8FR
— ANI (@ANI) January 9, 2021
इसके साथ ही उन्होंने कहा, "पश्चिम बंगाल में मां भारती के सपूत को बाहरी कहा जाता है क्योंकि वो बंगाल की भूमि से नहीं हैं इससे मुझे दुख होता है. किसी भारतीय को बाहरी कहना संविधान के ख़िलाफ़ है. मुझे एक्टिव राज्यपाल कहा जाता है लेकिन मैं जो भी कहता हूं संविधान के दायरे में करता हूं."