नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ दीक्षांत समारोह में जाधवपुर विश्वविद्यालय गए थे. वहां पहुंचने पर उनका विरोध हुआ है.जगदीप धनखड़ का विरोध त्रिमूल कांग्रेस के शिक्षक संगठन ने किया. वह लगातार गेट नंबर पांच के पास नारेबाजी कर रहे हैं. इस स्थिति में रास्ता बंद है और जगदीप धनखड़ दीक्षांत समारोह में नहीं जा पा रहे हैं.


पिछले आधे घंटे से वह फंसे हुए हैं. कल भी वो जब जाधवपुर विश्वविद्यालय गए थे तो उन्हें रोका गया था. इसी बीच उन्होंने कई ट्वीट किए हैं. उन्होंने इसको लेकर ट्वीट किया,'' क्या प्रशासन कुछ नहीं कर रहा. यह कानून की लापरवाही है.''



जगदीप धनखड़ ने लिखा,'' जादवपुर यूनिवर्सिटी में हूं ताकि छात्रों को उनकी डिग्री मिले और वो समाज में अपना योगदान दे सकें. दुर्भाग्यवश यूनिवर्सिटी में जहां मुझे जाना है वहां का रास्ता जाम कर दिया गया है.





बता दें कि इससे जब वह कल विश्वविद्यालय पहुंचे तो छात्रों ने 'बीजेपी कार्यकर्ता जगदीप धनखड़ वापस जाओ' ने नारे लगाए. राज्यपाल धनखड़ जादवपुर यूनिवर्सिटी में चांसलर के तौर पर बैठक में हिस्सा लेने गए थे लेकिन छात्रों ने इसका बहिष्कार किया. छात्रों ने अचानक राज्यपाल की कार घेर ली और नारेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान राज्यपाल तकरीबन 45 मिनट अपनी कार में ही बंद रहे. बाद में सुरक्षा गार्ड उन्हें निकाल कर बाहर ले गए.


नागरिकता कानून: पश्चिम बंगाल के बाद केरल सरकार ने भी एनपीआर का काम रोका

झारखंड में हेमंत सरकार: सुबह 11 बजे होगी JMM विधायक दल की बैठक, 28 को हो सकता है शपथ ग्रहण