कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने राज्य में चुनाव के बाद हो रही हिंसा के मद्देनजर गुरुवार को प्रमुख राजनीतिक दलों की एक बैठक बुलाई है. राज भवन के सूत्रों ने बताया कि त्रिपाठी ने बंगाल के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों को एक पत्र भेजकर उनसे राजभवन में शाम चार बजे सर्वदलीय बैठक में भाग लेने का अनुरोध किया है.


इस पहल का स्वागत करते हुए पश्चिम बंगाल बीजेपी इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि राज्य सरकार को यह पहल करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा, ''हम फैसले का स्वागत करते हैं. हमें त्रिपाठी का पत्र मिला. हम कल की बैठक में शामिल होंगे.''


बहरहाल, तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने कहा कि उसे अभी कोई पत्र नहीं मिला है. एक वरिष्ठ टीएमसी नेता ने कहा, ''एक बार जब हमें पत्र मिल जाएगा तो हम इस पर फैसला लेंगे.''


चक्रवात वायु: गुजरात के तटीय इलाकों से गुजरने वाली सभी पैसेंजर और मेल ट्रेनें रद्द


यह भी देखें