West Bengal Govt Announces Plan: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी की राज्यों के साथ मीटिंग को लेकर उन पर हमला बोला है. ममता बनर्जी ने पीएम मोदी की राज्यों के साथ मीटिंग पर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी की राज्यों के साथ मीटिंग असल मुद्दों को उठाने के लिए नहीं थी. बल्कि इस मीटिंग को इसलिए आयोजित किया गया कि सभी दोष राज्यों पर मढ़े जा सकें.


यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्रों के बारे में बात करते हुए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हमने MEA के साथ उचित समन्वय के माध्यम से सभी 422 छात्रों को तीन श्रमिकों के साथ यूक्रेन से बिना किसी परेशानी के वापस लाने में सक्षम रहे. यूक्रेन से लौटे कुल 412 स्टूडेंट मेडिकल के थे, जिनमें से 409 एमबीबीएस और 3 डेंटल के थे. ममता बनर्जी ने कहा कि सभी छठवें साल के मेडिकल छात्रों को सरकारी मेडिकल कॉलेजों में इंटर्नशिप करने की इजाजत है. पांचवें और चौथे वर्ष के छात्रों को 'ऑब्जर्विंग सीट', तीसरे और दूसरे वर्ष के छात्रों को 'प्रेक्टिक क्लासेस' में शामिल होने की इजाजत है. पहले साल के नीट-क्वालिफाइड छात्र प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में काउंसलिंग के लिए जा सकते हैं. 


ममता बनर्जी ने कहा कि 422 छात्रों में से 6 इंजीनियरिंग से और 1 पशु चिकित्सा से था. सभी विवरणों के साथ छात्रों के सीवी इकट्ठे किए गए हैं और उनके प्रवेश के लिए संबंधित विभागों के साथ उन्हें शेयर किया गया है. सभी इंजीनियरिंग छात्रों को JIS ग्रुप के तहत प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों में सीटों की पेशकश की गई है. 3 डेंटल छात्रों में से, एक छात्र जिसने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है, उसे गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज कोलकाता में इंटर्नशिप की इजाजत दी जाएगी. दूसरे साल और बाकी बचे छात्रो को सरकारी डेंटल कॉलेजों में ऑब्जर्विशिप और प्रेक्टिकल क्लासेस की इजाजत दी जाएगी.


एक पशु चिकित्सक छात्र को हमारी पश्चिम बंगाल की यूनिवर्सिटी ऑफ एनिमल एंड फिशरी साइंसेज में प्रवेश दिया गया है. नादिया डीएम के साथ दो श्रमिकों को डीआरडब्ल्यू (अनौपचारिक कार्यकर्ता) के रूप में जोड़ा गया है, उनके परिवार को भी लघु व्यवसाय शुरू करने के लिए ऋण दिया जा रहा है. तीसरा व्यक्ति दुबई में नौकरी के लिए निकला है.


ये भी पढ़ें: Hijab Row: हिजाब मामले पर जल्द हो सकती है सुनवाई, चीफ जस्टिस ने याचिकाकर्ता से कहा- 2 दिन कीजिए इंतज़ार


ये भी पढ़ें: Karnataka Bible Row: कर्नाटक के स्कूलों में नया विवाद, हिजाब के बाद, क्लास में बाइबिल पर बवाल