पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार को बांग्लादेश, चीन और दक्षिण अफ्रीका समेत सात और देशों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को राज्य में पहुंचने पर उनकी आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य कर दी है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि टीके की दोनों खुराक ले चुके यात्रियों को भी इस नियम का पालन करना होगा.


अधिकारी ने कहा कि तीन देशों के अलावा न्यूजीलैंड, मॉरीशस, जिम्बाब्वे और बोत्स्वाना से आने वालों की आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य होगी. अधिकारी ने कहा कि बुधवार से यह प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.


पश्चिम बंगाल में कोरोना की स्थिति


राज्य सरकार के बुलेटिन के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में सात सितंबर को कोरोना के 601 नए मामले सामने आए. नए मामलों के सामने आने के बाद राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 15,53,177 हो गई. वहीं सात सितंबर को इलाज के बाद 687 लोग डिस्चार्ज भी हुए. अब तक कुल 15,26,268 लोग इलाज के बाद कोरोना से ठीक हो चुके हैं. राज्य में सात और लोगों की मौत के बाद अब तक कुल 18,522 मौतें हो चुकी है. फिलहाल बंगाल में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 8,387  है.


बंगाल के कमरहाटी क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप


पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के कमरहाटी इलाके में डायरिया के लक्षणों के साथ पांच बच्चों समेत 78 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दो बुजुर्ग रोगियों की भी इसी तरह के लक्षणों से मृत्यु हो गई, लेकिन उप स्वास्थ्य सचिव, अजय चक्रवर्ती ने कहा कि उनकी मृत्यु गुर्दे की विफलता के कारण हुई, न कि डायरिया के प्रकोप के कारण. अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि कॉलेज ऑफ मेडिसिन और सगोर दत्ता अस्पताल में भर्ती 78 में से छह मरीजों की हालत "बहुत गंभीर" है.


कमरहाटी नगर पालिका के वार्ड एक, दो, तीन, चार और पांच के ज्यादातर मरीजों में डायरिया के लक्षण पाए गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. संपर्क करने पर कमरहाटी नगर पालिका के समन्वयक गोपाल साहा ने बताया कि लोगों को पानी उबालकर पीने को कहा गया है.


West Bengal Bypolls: भवानीपुर सीट पर ममता बनर्जी के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेगी कांग्रेस, अधीर रंजन चौधरी ने की पुष्टि


पिता की बरसी पर चिराग पासवान की बड़े आयोजन की तैयारी, पीएम मोदी सहित इन नेताओं को भेजा न्योता