कोलकाता: पश्चिम बंगाल में पटाखे फोड़ने पर बैन लगाया जाएगा. मुख्य सचिव अल्पन बंदोपाध्याय ने कहा कि वायु प्रदूषण रोकने, कोविड-19 के मरीजों की स्थिति खराब ना हो, इस कारण से पश्चिम बंगाल सरकार काली पूजा, दिवाली उत्सव के दौरान पटाखे चलाने की अनुमति नहीं देगी.
बता दें कि पश्चिम बंगाल में इस समय 3,81,608 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. वहीं मृतकों की संख्या 6,957 है.