West Bengal MGNREGA News: पश्चिम बंगाल के लाखों 'महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम' (मनरेगा) मजदूरों को खुशखबरी मिली है. राज्य सरकार ने पश्चिम बंगाल के 30 लाख मनरेगा मजदूरों के बकाया पैसे का भुगतान करना शुरू कर दिया है. एक वरिष्ठ मंत्री ने समाचार एजेंसी पीटीआई को इसकी जानकारी दी है. मनरेगा के बकाया पैसे को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार ने दिल्ली में आकर प्रदर्शन भी किया था.
राज्य सरकार ने सोमवार (26 फरवरी) को मनरेगा मजदूरों के बैंक खातों में 2,700 करोड़ रुपये की बकाया राशि ट्रांसफर करना शुरू कर दिया. मंत्री ने बताया कि ये बकाया मार्च 2022 से ही केंद्र सरकार की तरफ से पेंडिंग था. राज्य के पंचायत मंत्री प्रदीप मजूमदार ने कहा, 'कल बड़ी संख्या में ट्रांसफर सफलतापूर्वक किए गए, लेकिन कुछ बैंक की ओर से टेक्निकल परेशानियों की वजह से पेमेंट असफल रही. हमें उम्मीद है कि बाकी के पैसे का ट्रांसफर आज पूरा हो जाएगा.'
कोलकाता में ममता ने किया था धरना
पंचायत मंत्री प्रदीप मजूमदार ने कहा कि 30 लाख मनरेगा मजदूरों को उनका बकाया पैसा मिलने वाला है. इनमें से ज्यादा मजदूर दक्षिण 24 परगना जिले से हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस महीने की शुरुआत में कोलकाता में 48 घंटे का धरना दिया था और मांग की थी कि केंद्र राज्य को बकाया राशि जारी करे. उन्होंने उस वक्त ऐलान किया था कि उनकी सरकार मनरेगा मजदूरों के बैंक खातों में बकाया पैसा ट्रांसफर करने वाली है.
पश्चिम बंगाल में मनरेगा का मुद्दा काफी गरमाया हुआ था. पार्टी नेता अभिषेक बनर्जी टीएमसी नेताओं संग दिल्ली में धरना देने भी पहुंचे थे. ममता बनर्जी ने इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी की थी. मनरेगा का पैसा ऐसे वक्त में ट्रांसफर किया गया है, जब देश में कुछ महीनों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. ममता को उम्मीद हैं कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में ज्यादा से ज्यादा सीटों को जीतने वाली है.
यह भी पढ़ें: संदेशखाली केसः ‘हफ्ते भर में गिरफ्तार हो जाएगा शेख शाहजहां’, TMC नेता का दावा