West Bengal: बांकुड़ा में मिड-डे मील से 35 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, खाने की दाल में मिली मरी हुई छिपकली
Bankura: हाटग्राम आईसीडीएस केंद्र में करीब 30-35 बच्चों ने मिड-डे मील खाने के बाद उल्टी और पेट में तेज दर्द की शिकायत की. बच्चों को एक स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
![West Bengal: बांकुड़ा में मिड-डे मील से 35 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, खाने की दाल में मिली मरी हुई छिपकली West Bengal Health of 35 children deteriorated due to mid-day meal in Bankura dead lizard found in pulses West Bengal: बांकुड़ा में मिड-डे मील से 35 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, खाने की दाल में मिली मरी हुई छिपकली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/27/2048cee42304477b36fd901c044e9b651685184290833693_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mid-Day Meal: पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में शुक्रवार (26 मई) को मिड-डे मील खाने के बाद 35 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. खाने की दाल में एक मरी हुई छिपकली पाई गई. ये मिड-डे मील बांकुड़ा के इंदपुर प्रखंड के हाटग्राम एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) केंद्र में परोसा गया था. सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को हाटग्राम आईसीडीएस केंद्र में करीब 30 से 35 बच्चों ने खाना खाने के बाद उल्टी और पेट में तेज दर्द की शिकायत की. बच्चों को एक स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए बांकुड़ा सम्मिलानी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया.
बर्तन में मिली छिपकली
इस बीच ग्रामीणों ने आईसीडीएस केंद्र में खाने वाले बर्तनों की जांच की. जिसमें उन्होंने पाया कि बच्चों को दिए गए दाल वाले बर्तन में मरी हुई छिपकली तैर रही थी. संक्रमित खाना खाने से बच्चों में तेजी से उल्टियां होने लगीं. हाटग्राम निवासी बापी प्रमाणिक ने कहा, ''मेरे भाई के बेटे ने अपना दोपहर का खाना हाटग्राम आईसीडीएस से लिया लेकिन कुछ ही समय बाद वह बीमार हो गया. जब उसे उल्टी होने लगी तो हम घबरा गए. इसके बाद हमने जाकर बच्चों को परोसे गए खाने को देखा तो उसमें एक मरी हुई छिपकली थी.''
ग्रामीणों ने किया घेराव
गांव के लोगों ने आईसीडीएस केंद्र का घेराव किया. जिस पर केंद्र के आईसीडीएस कार्यकर्ताओं ने इस जिम्मेदारी से इनकार करते हुए कहा कि वे परोसे गए खाने की स्थिति से अनजान थे. वहीं, गांव के एक स्थानीय ने कहा कि कुछ ही देर बाद मिड-डे मील का वितरण बंद कर दिया गया.
कारण बताओ नोटिस
इस घटना पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट अरिंदम बिस्वास ने शनिवार (27 मई) को कहा कि 'संक्रमित भोजन खाने के बाद 30 बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी. शुरुआत में हमने सुना कि हाटग्राम आईसीडीएस केंद्र से खाना खाने वाला एक 3 साल का बच्चा बीमार पड़ गया है. सीडीपीओ को परोसी गई दाल में मरी हुई छिपकली के बारे में बताया गया'. उन्होंने कहा कि आईसीडीएस केंद्र के जिम्मेदार व्यक्ति को कारण बताओ नोटिस भेजा गया था. बिस्वास ने आश्वासन दिया कि जिम्मेदारों के खिलाफ सभी जरूरी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी.
बच्चों को अस्पताल से छुट्टी
बांकुड़ा सम्मिलानी अस्पताल के डॉ. सप्तर्षि चटर्जी ने कहा कि अस्पताल में भर्ती होने के बाद हमने उन बच्चों को घंटों निगरानी में रखा. उन बच्चों की सेहत में गिरावट के कोई संकेत नहीं दिखे. फिलहाल, बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, गर्मी की छुट्टी के चलते सरकारी स्कूल बंद रहते हैं. इसके बावजूद इंदपुर प्रखंड के हाटग्राम आईसीडीएस केंद्र में करीब 60 बच्चों के लिए मिड-डे मील की व्यवस्था रहती है.
ये भी पढ़ें- Watch: गाजियाबाद के रेस्टोरेंट कर्मचारी की घिनौनी हरकत, खाने के पैकेट में थूकने का वीडियो वायरल- FIR दर्ज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)