West Bengal Violence: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी के दिन हुई हिंसा के ठीक 3 दिन बाद रविवार (2 अप्रैल) को हुगली में हिंसा की घटना सामने आई. इसके बाद राज्य में माहौल और खराब हो गया है. इस बीच अब राज्यपाल सीवी आनंद बोस (C V Anand Bose) का बयान सामने आया है. उन्होंने कड़े शब्दों में घटना की निंदा करते हुए कहा कि राज्य में गुंडागर्दी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. गुंडों और ठगों को लोहे के हाथ से कुचल दिया जाएगा.
आनंद बोस ने कहा कि लोकतंत्र को पटरी से नहीं उतारा जा सकता. राज्य इस आगजनी और लूटपाट को समाप्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित है. उन्होंने कहा कि कानून तोड़ने वालों को जल्द ही एहसास हो जाएगा कि वे आग से खेल रहे हैं. जल्द से जल्द आरोपियों को खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
शोभायात्रा में दिलीप घोष भी हुए थे शामिल
रामनवमी पर निकाली गई शोभायात्रा में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष भी शामिल हुए थे. उनके वहां से जाने के बाद कुछ ही देर बाद दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई और कई लोग घायल हो गए. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि हिंसा में पुरसुराह के बीजेपी विधायक बिमन घोष भी घायल हुए हैं.
बीजेपी और टीएमसी के बीच बयानबाजी
हावड़ा के बाद अब हुगली में हुई इस घटना के बाद बीजेपी-टीएमसी में फिर से वार-पलटवार का सिलसिला शुरू हो गया है. एक तरफ बीजेपी इसे राज्य सरकार की नाकामी बता रही है तो दूसरी तरफ टीएमसी ने हिंसा के पीछे बीजेपी का हाथ बताया है. टीएमसी का कहना है कि बीजेपी ऐसी हिंसाओं को जानकर भड़का रही है, ताकि वह हिंदू कार्ड खेल सके.
राज्य सरकार ने बंद की इंटरनेट सेवा
शोभायात्रा के दौरान हुई झड़पों के बाद हुगली जिले में 3 अप्रैल रात 10 बजे तक के लिए राज्य सरकार ने इंटरनेट सेवा बंद कर दी. हुगली के हिंसाग्रस्त इलाके में धारा 144 लागू की गई. इसी बीच पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने राज्य में रामनवमी पर हुई हिंसा पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा और तत्काल मदद का अनुरोध किया.
ये भी पढ़ें: