पश्चिम बंगाल: IMD का अलर्ट- कई हिस्सों में होगी भारी बारिश, दुर्गा पूजा में पड़ सकता है खलल
जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे पूजा आयोजकों को नुकसान से बचने के लिए जरूरी उपाय करने की सूचना दें.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा है कि भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बंगाल के उत्तर-पश्चिमी खाड़ी पर बन रहे अवसाद के कारण 22-24 अक्टूबर के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल पर गंभीर मौसम गतिविधि के बारे में चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने कहा है कि 22-23 अक्टूबर के दौरान पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा है कि 23 और 24 अक्टूबर को सुंदरबन क्षेत्रों में नौका सेवा पूरी तरह निलंबित रहेगी. जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे पूजा आयोजकों को नुकसान से बचने के लिए जरूरी उपाय करने की सूचना दें. एनडीआरएफ की टीमें काकद्वीप, दीघा और हसनाबाद में तैनात की गई हैं.
IMD has given alert regarding severe weather activity over Gangetic West Bengal during 22-24 October due to depression over northwest Bay of Bengal. Heavy to very heavy rainfall is very likely to occur over coastal districts of West Bengal during 22-23 October: West Bengal Govt
— ANI (@ANI) October 22, 2020
राज्य सरकार ने मछली पकड़ने वाली नौकाओं को 22 से 24 अक्टूबर तक समुद्र में नहीं जाना चाहिए और जो नौकाएं समुद्र में हैं उन्हें 22 अक्टूबर की सुबह से पहले तट पर लौट आना चाहिए. इसी के साथ दीघा, मंदारमणि, शंकरपुर, सागर द्वीप में 22 से 24 अक्टूबर की दोपहर तक पानी से चलने वाली गतिविधियां पूरी तरह से निलंबित रहेंगी.
बता दें इस समय पश्चि बंगाल में दूर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. हालांकि इस बार कोरोना के कारण कई तरह की पाबंदियां लागू की गई हैं लेकिन फिर भी यह पश्चिम बंगाल का सबसे प्रमुख उत्सव है जिसका इंतजार बंगालवासी वर्षभर करते हैं. ऐसे में मौसम विभाग का यह अलर्ट दुर्गा पूजा का मजा किरकिरा कर सकता है.
यह भी पढ़ें:
फेसबुक पर बिताते हैं जरूरत से ज्यादा टाइम! एक फीचर की मदद से करें अपना टाइम मैनजमेंट