नई दिल्ली:  पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा है कि भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बंगाल के उत्तर-पश्चिमी खाड़ी पर बन रहे अवसाद के कारण 22-24 अक्टूबर के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल पर गंभीर मौसम गतिविधि के बारे में चेतावनी दी है.  मौसम विभाग ने कहा है कि 22-23 अक्टूबर के दौरान पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.


मौसम विभाग के अलर्ट के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा है कि 23 और 24 अक्टूबर को सुंदरबन क्षेत्रों में नौका सेवा पूरी तरह निलंबित रहेगी. जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे पूजा आयोजकों को नुकसान से बचने के लिए जरूरी उपाय करने की सूचना दें. एनडीआरएफ की टीमें काकद्वीप, दीघा और हसनाबाद में तैनात की गई हैं.





राज्य सरकार ने मछली पकड़ने वाली नौकाओं को 22 से 24 अक्टूबर तक समुद्र में नहीं जाना चाहिए और जो नौकाएं समुद्र में हैं उन्हें 22 अक्टूबर की सुबह से पहले तट पर लौट आना चाहिए. इसी के साथ  दीघा, मंदारमणि, शंकरपुर, सागर द्वीप में 22 से 24 अक्टूबर की दोपहर तक पानी से चलने वाली गतिविधियां पूरी तरह से निलंबित रहेंगी.


बता दें इस समय पश्चि बंगाल में दूर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. हालांकि इस बार कोरोना के कारण कई तरह की पाबंदियां लागू की गई हैं लेकिन फिर भी यह पश्चिम बंगाल का सबसे प्रमुख उत्सव है जिसका इंतजार बंगालवासी वर्षभर करते हैं. ऐसे में मौसम विभाग का यह अलर्ट दुर्गा पूजा का मजा किरकिरा कर सकता है.


यह भी पढ़ें:


फेसबुक पर बिताते हैं जरूरत से ज्यादा टाइम! एक फीचर की मदद से करें अपना टाइम मैनजमेंट