पश्चिम बंगाल: भवानीपुर से बीजेपी कैंडिडेट और टॉलीवुड अभिनेता रुद्रनील घोष ने चुनाव प्रचार जोर-शोर से शुरू कर दिया है. चुनाव प्रचार के दौरान टॉलीवुड अभिनेता पुचका कहते दिखाई दिए. बीजेपी के उमीदवार ने एक नया नरा भी दिया- "तुम जितना मरोगे लोग उतना ही जागरूक होंगे".


रुद्रनील ने कहा भवानीपुर की जनता बीजेपी को जीत दिलाना चाहती है जो टीएमसी को बर्दाश्त नहीं हो रही है. आज भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोपाल नगर इलाके के 70 नंबर वार्ड में रुद्रनील घोष चुनाव प्रचार कर रहे थे.


प्रचार के दौरान रुद्रनिल ने TMC पर निशाना साधते हुए बोला “सारा दिन आज मेरी जांभा थी और मैं सभी के घर पर जा कर वोट करने के लिए विनती कर रहा था. बड़ी-बड़ी इमारतों के पास बस्तिया भी हैं जहा कई धर्मों के लोग रहते हैं. इससे पहले मैंने बड़ी इमारतों का दौरा किया था लोग हमारा समर्धन भी कर रहे हैं. कुछ लोग मुझे इशारे में बोल रहे थे की वो मुझे ही वोट देंगे किन्तु मुख से कुछ नहीं बोल रहे थे. ऐसा इसलिए हुआ क्यू की पुरे राज्य में जो हो रहा हैं उससे लोग दर रहे हैं.


TMC पार्टी के लोग तृणमूल कर्मी नहीं हैं बल्कि निर्दय कर्मी हैं


भवानीपुर इलाके में हम जहा भी पोस्टल लगते हैं या जो लगाने जाते हैं उन पर भी हमला किया गया हैं. TMC में  कुछ लोग जो अच्छे हैं वो चुप हो कर बैठ गए हैं या फिर जिनको लोगों के लिए काम करना हैं वो पार्टी छोड़ किसी और पार्टी में शामिल हो गए. जो लोग अब इस पार्टी में हैं वो लोग तृणमूल कर्मी नहीं हैं बल्कि निर्दय कर्मी हैं. अब जब उनको लगता है कि जिस भी उमीदवार को लोग पसंद कर रहे हैं उनके साथ वो लोग मारा पीटी कर रहे हैं.  परन्तु उनकी इन हरकतों से लोग और भी ज़्यादा अचल हो गए हैं की उनको किया करना हैं. भवानीपुर की जनता हमारे साथ हैं”


इस दौरान रुद्रनील घोष ने ममता बनर्जी पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा “वॉटिंन्ग दिन तक हमारा नियमित कार्यक्रम हैं की हम लोगों तक पहुंचे. दीवाल में दीदी की छवि रहे लेकिन दिल में मोदी का ही वास है. भववानीपुर में एक पोस्टर है जो लोगों को बहुत आकर्षित कर रहा है, जिसमें लिखा है "बंगाल अपनी बेटी को चाहता है परन्तु हारने के डर से दीदी भवानीपुर से चुनाव नहीं लड़ रही हैं. जो भवानीपुर एक लड़की को मुख्यमंत्री तक के पद पर पहुंचाया और आज वो ही भवानीपुर उसी लड़की को नहीं चाहता है तो पूरा बंगाल कैसे चाहेगा? दीदी आप ठीक रहिये और आपका यह पट्टी जल्द खुल जाये- मेरी यही विनती हैं”


नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी के मुकाबले लड़ रही ममता


बता दें कि भवानीपुर सीट टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के लिए महत्वपूर्ण सीट है. दरअसल, ये उनकी घर की सीट है. इस बार नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी से मुकाबले के लिए उन्होंने इस सीट को छोड़ दिया. इस सीट से टीएमसी ने विद्युत मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं संयुक्त मोर्चा के कांग्रेस ने सादाब खान पर दांव लगाया है. इस सीट पर सातवें चरण में चुनाव होना है.


दो दिन पहले, चुनाव प्रचार के दौरान रुद्रनील घोष पर हमला किया गया था. भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गोपाल नगर इलाके के 74 नंबर वार्ड में रुद्रनील घोष चुनाव प्रचार कर रहे थे. तभी उन पर हमला किया गया था . इतना ही नहीं चुनाव प्रचार में शामिल महिलाओं पर गाली-गलौज भी की गयी. इसके बाद रुद्रनील घोष अपने समर्थकों के साथ स्थानीय थाने पहुंचे. वहां बीजेपी समर्थकों ने प्रदर्शन किया.


यह भी पढ़ें.


UP Panchayat Election 2021: तीसरे चरण के लिये बीजेपी ने 10 जिलों के पंचायत सदस्यों के उम्मीदवारों के नाम घोषित किये