West Bengal Cabinet Meeting: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) ने सोमवार को कैबिनेट की एक बैठक में राज्य के मंत्री जावेद अहमद खान को डांट लगाई और सार्वजनिक तौर पर पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं के विरुद्ध मुंह नहीं खोलने की नसीहत दी. पार्टी में उच्च पदस्थ एक सूत्र ने यह जानकारी दी. दक्षिण कोलकाता (South Kolkata) में खान के कस्बा विधानसभा क्षेत्र में हाल में पार्टी के भीतर झगड़े की घटनाएं सामने आई थीं जिसमें कई घरों में तोड़फोड़ की गई थी.


बैठक में मौजूद रहे सूत्रों ने बताया कि खान ने झगड़े के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के विरुद्ध बयान दिया था, जो बनर्जी को पसंद नहीं आया. उन्होंने आपदा प्रबंधन मंत्री को डांटा और मुंह नहीं खोलने की नसीहत दी. कस्बा के नोनाडांगा लेक पल्ली में हाल में झगड़ा हुआ था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि ऐसे आरोप थे कि स्थानीय पार्षद सुशांत घोष के समर्थकों ने खान के लोगों पर हमला किया था, जिसके बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया था.


आपको बता दें कि कैबिनेट की इसी बैठक में पश्चिम बंगाल कैबिनेट ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ की जगह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राज्य के सभी सरकारी विश्वविद्यालयों का कुलाधिपति बनाने के प्रस्ताव को सोमवार को अपनी मंजूरी दे दी. साथ ही राज्यपाल को निजी विश्वविद्यालयों के ‘विजिटर’ पद से हटाने और उनकी जगह राज्य के शिक्षा मंत्री को नियुक्त करने के एक अन्य प्रस्ताव को भी अपनी मंजूरी दे दी.


अधिकारी ने कहा कि कैबिनेट (West Bengal Cabinet) ने मुख्यमंत्री (Chief Minister) को कृषि और स्वास्थ्य विश्वविद्यालयों (Agricultural And Health Universities) सहित सभी सरकारी विश्वविद्यालयों (Government Universities) का कुलाधिपति (Chancellor) बनाने के लिए अपनी सहमति दी है. यह प्रस्ताव 10 जून से शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र में विधेयक के रूप में पेश किया जाएगा.


Rajya Sabha Election: शिवसेना ने विधायकों को होटल में किया शिफ्ट, क्या क्रॉस वोटिंग का है डर?


Language Row: DMK सांसद के विवादित बोल, 'हिंदी तमिलों को शुद्र बना देगी'