Congress On TMC: पश्चिम बंगाल की जादवपुर यूनिवर्सिटी के एक छात्र की मौत मामले में कांग्रेस ने शनिवार (19 अगस्त) को राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बंगाल में तानाशाही सरकार चल रही है.
अधीर रंजन चौधरी ने कहा, '' पश्चिम बंगाल के शिक्षण प्रतिष्ठान के हालात खराब होते जा रहे हैं. इसका उदाहरण जादवपुर विश्वविद्यालय में हुई छात्र की मौत है. कानून-व्यवस्था सही नहीं है. जादवपुर यूनिवर्सिटी को आज रैगिंग के लिए जाना जा रहा है, जो शर्म की बात है. बंगाल की सरकार को तुरंत कानून पारित करके रैगिंग को प्रतिबंधित करना चाहिए.'' उन्होंने साथ ही पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की.
क्या आरोप है?
पश्चिम बंगाल सरकार ने जादवपुर यूनिवर्सिटी के एक छात्र की मृत्यु के मामले में प्रशासनिक खामियों की जांच के लिए चार सदस्यीय एक समिति का गठन किया है. हॉस्टल की बालकनी से गिरकर एक छात्र की मौत हो गई थी और ऐसा आरोप है कि छात्र की उसके वरिष्ठ छात्रों ने रैगिंग की थी और यौन उत्पीड़न किया था.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि समिति को दो सप्ताह में अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि कमेटी के सदस्यों में पश्चिम बंगाल राज्य उच्च शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष (अकादमिक), परिषद के सदस्य सचिव, सार्वजनिक अनुदेश निदेशक और उच्च शिक्षा विभाग के विशेष आयुक्त शामिल हैं.
मामला क्या है?
कोलकाता पुलिस फर्स्ट ईयर के छात्र की मौत के मामले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. छात्र नादिया जिले के बगुला का निवासी था. वह नौ अगस्त की रात लगभग 11 बजकर 45 मिनट पर छात्रावास की दूसरी मंजिल की बालकनी से गिर गया था. अगले दिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी.
ये भी पढ़ें- ममता बनर्जी सरकार में मंत्री फिरहाद हकीम के दामाद यासिर हैदर कांग्रेस में हुए शामिल, जानें TMC को लेकर क्या कुछ कहा?