Jadhavpur University Ragging Case: पश्चिम बंगाल की जादवपुर यूनिवर्सिटी के एक छात्र की हॉस्टल की दूसरी मंजिल से गिरने के बाद मौत हो गई. मृतक की पहचान स्वप्नोदीप कुंडू के रूप में हुई है. छात्र के माता-पिता और स्टूडेंट्स के एक ग्रुप का आरोप है कि उसकी मौत रैगिंग की वजह से हुई है.


मामले को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने जांच पैनल का गठन कर दिया है जो दो हफ्ते के अंदर रिपोर्ट सबमिट करेगा. वहीं पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि स्वप्नोदीप हॉस्टल की बालकनी से कूद गया था. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में कई अन्य पहलू भी हैं जो रैगिंग की ओर इशारा करते हैं.


स्वप्नोदीप ने अपने दोस्तों को बताया दर्द


रिपोर्ट में बताया गया है कि स्वप्नोदीप के कुछ दोस्तों का कहना है कि इस मुद्दे पर उसने बात की थी और जानना चाहता था कि ये सब कब खत्म होगा. इन्हीं दोस्तों ने अपने टीचर को ये भी बताया कि वो एक रात शायद रैगिंग की वजह से सो भी नहीं पाया था.


‘अपने घर वापस जाना चाहता था वो’


इसके अलावा स्वप्नोदीप के पिता ने पुलिस को बताया कि बीते बुधवार के दिन उसने अपनी मां के पास कई बार फोन किया और अपनी जान को खतरा बताकर घर वापस आने के लिए कहता रहा. इन सभी चीजों के अलावा स्वप्नोदीप के साथियों ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी डाला जिसमें दावा किया गया कि कुछ सीनियर्स ने उसकी रैगिंग ली जिसकी वजह से मौत हुई है. वहीं कुछ छात्रों ने ये भी दावा किया कि उसे हॉस्टल की छत पर नंगा करके भगाया गया.


क्या कहना है पुलिस का?


इस मामले पर पुलिस का कहना है कि कुछ छात्रों ने कहा है कि उन्होंने स्वप्नोदीप के अजीब रवैये के बारे में डीन रजत रे को बताया था. पर उन्होंने मामले को अगले दिन देखने के लिए कह दिया. पुलिस के मुताबिक छात्रों ने ये भी दावा किया है कि इसके एक घंटे बाद फिर डीन के पास फोन किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.


ये भी  पढ़ें: Bharatpur Medical College: मेडिकल कॉलेज में नहीं थम रहा रैगिंग का मामला, शराब पीकर हॉस्टल में घुसे सीनियर्स, स्टूडेंट्स को मुर्गा बनाकर पीटा!