Fake kidnapping: कोलकाता से एक चौंका देने वाला मामला सामने है. यहां एक 16 साल की लड़की अपनी 6 साल की बहन के साथ भाग गई और खुद के अपहरण की झूठी कहानी रच दी. जानकारी के मुताबिक लड़की को 10वीं क्लास के पेपर में कम नंबर मिले थे. जिसके चलते अपने माता-पिता का सामना करने से डर के कारण उसने खुद के अपहरण की ही झूठी कहानी रची. इतना ही नहीं लड़की ने अपने मां बाप से फिरौती की भी मांग की.
लड़की ने फिरौती के रूप में एक करोड़ रुपये की मांग कर अपने पिता से रंगदारी मांगने का भी प्रयास किया. लड़की ने खुद अपने पिता को एसएमएस भेजकर बेटियों को छुड़ाने के लिए पैसों की मांग थी.
क्या है मामला?
पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने शुक्रवार (19 मई) को 10वीं कक्षा के माध्यमिक परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए. इस परीक्षा में दक्षिण कोलकाता के बांसद्रोणी इलाके की रहने वाली लड़की भी परीक्षा में शामिल हुई थी. रिजल्ट आने के बाद वह अपनी 6 साल की बहन के साथ घर से मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए साइबर कैफे चली गई और कम नंबर आने पर वो वहां से भाग गई.
पुलिस ने बताया कि जब वह काफी देर तक नहीं लौटी तो उसके माता-पिता ने उसे फोन करने की कोशिश की, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो सका. जिसके बाद उन्होंने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसके आधार पर जांच शुरू की गई. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले और लड़कियों की तलाश शुरू की गई- बाद में लड़की की स्कूटी एक स्थानीय मेट्रो स्टेशन के पास मिली. जांच के दौरान पुलिस को लड़की से रची गई खुद के किडनैपिंग की झूठी कहानी का पता चला.
पहले भी आ चुका है मामला
इससे पहले दिल्ली से ऐसा मामला सामने आया था. यहां एक छात्रा का 10वीं का पेपर खराब हो गया था, जिसकी वजह से उसने खुद के अपहरण और छेड़छाड़ की मनगढ़ंत कहानी रच डाली. लड़की ने घरवालों के साथ-साथ पुलिस को भी यही कहानी सुनकर गुमराह करने की कोशिश की थी. हालांकि जांच के दौरान पुलिस ने उसका झूठ का पर्दाफाश कर दिया.
ये भी पढ़ें- Karnataka CM Oath Ceremony: सिद्धारमैया और शिवकुमार के साथ ये 8 विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ, जानें कौन हैं